पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के साथ-साथ असम में भी गुरुवार को दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर वोटिंग कराई गई, जहां 75 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक करीब 77.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
असम के 39 विधानसभा सीटों के 10,592 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक 73.45 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई. समयसीमा खत्म होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े रहे.
राज्य में मतदान के दौरान कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है और कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा.
चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार सुबह के समय करीमगंज, कछार, कार्बी आंग्लॉन्ग, होजई, नागांव, मोरीगांव, दरिवा जिलों के कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम की गड़बड़ी की खबरें आई थीं, लेकिन इसे ठीक करा दिया गया और फिर निर्बाध रूप से मतदान जारी रहा. वोटिंग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.
सर्बानंद सोनोवाल मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों सहित 26 महिला उम्मीदवारों के साथ 345 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. राज्य में तीसरे और अंतिम चरण के तहत 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी.