scorecardresearch
 

'NO CAA' का गमछा डाल पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सरकार बनी तो असम में नहीं लागू होगा कानून

असम के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा में NO CAA लिखा गमछा पहन कर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शांति जरूरी है. 

Advertisement
X
rahul gandhi
rahul gandhi

असम विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम दौरे पर हैं. राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर असम में हैं. राहुल शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में एक जनसभा में पहुंचे जहां वो गले में 'NO CAA' लिखा एक गमछा डाले हुए नजर आए. राहुल ने जनसभा में कहा कि अगर असम में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां सीएए लागू नहीं होगा. इसके अलावा राहुल ने छात्रों से भी बात की. राहुल ने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, सबको बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शांति जरूरी है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि एंटी सीएए मार्क का आसामी गमछा पहन कर राहुल उन लोगों का समर्थन कर रहे थे जो इस कानून के खिलाफ हैं. वहीं राहुल ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है और साथ ही नफरत भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जो सपना देखना चाहते हैं, सपना पूरा करना चाहते हैं उसे नहीं कर पाएंगे. वहीं राहुल असम के चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों से भी मिलने पहुंचे. चुनावी जनसभा के बाद डिब्रूगढ़ के चुबवा टी इस्टेट में राहुल गांधी ने चाय बागान के वर्कर्स के साथ लंच भी किया. 


असम में स्टूडेंट के बीच राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाकर, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर एयरपोर्ट, टी गार्डन सहित सब कुछ अपने दोस्तों को दे रहे हैं, डेमोक्रेसी का मतलब है कि असम की आवाज पर असम का ही कंट्रोल हो और सब मिलकर हिंदुस्तान की आवाज को कंट्रोल करें, मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, आपको अपनी डेमोक्रेसी के लिए लड़ना चाहिए और लड़ना पड़ेगा.

Advertisement

 


 

 

 

Advertisement
Advertisement