scorecardresearch
 
Advertisement

धुआंधार जीत से गदगद हेमंत ब‍िस्वा ने बताया- अब असम में करेंगे ये 3 बड़े काम

धुआंधार जीत से गदगद हेमंत ब‍िस्वा ने बताया- अब असम में करेंगे ये 3 बड़े काम

असम विधानसभा चुनाव 2021 में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार हिमंत बिस्वा सरमा ने जलुकबारी सीट पर बड़े पैमाने पर जीत हासिल की है. हिमंत बिस्वा ने कहा कि यह एक विकास की और राजनीति की जीत है. यह लगातार पांचवीं बार है, जब हेमंत बिस्वा सरमा ने जलुकबारी सीट पर जीत दर्ज की हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के रोमेन चंद्रा बोरठाकुर से था. धुआंधार जीत से गदगद हेमंत बिस्वा ने बताया कि वह अब असम में 3 बड़े काम करने जा रहे हैं, वीडियो में देखें क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा.

Assam Minister and Senior BJP Leader Himanta Biswa Sarma, has won the Jalukbari constituency in Assam assembly elections with over one lakh votes. It is a tremendous victory for him. Sarma said it is a victory of development and democracy. After this stupendous victory in the elections, Biswa is going to do three big things in Assam. To know what are these three essential steps watch the video.

Advertisement
Advertisement