scorecardresearch
 
Advertisement

'...Congress आती है तो अशांति आती है', Assam रैली में Amit Shah का वार

'...Congress आती है तो अशांति आती है', Assam रैली में Amit Shah का वार

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए दंगल जारी है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर असम दौरे पर पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने जोनाई में रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि आपने 5 साल भाजपा को दिए, आज असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. 5 साल में क्या एक भी आंदोलन हुआ है? कोई गोली से मरता है क्या? आतंकवाद होता है क्या? इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस आती है तो अशांति आती है, भाजपा आती है तो विकास आता है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अमित शाह.

Union Home Minister Amit Shah on Monday said BJP has ensured peace and development in Assam during the last five years and alleged that this was in contrast to violence and instability during the Congress rule. Addressing the first of three election rallies in Assam during the day, Shah alleged that five years ago when Congress was in power, there was agitation, violence, bomb blasts, deaths and curfews were common. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement