scorecardresearch
 
Advertisement

Secularism को लेकर क्यों विपक्ष पर भड़के PM Narendra Modi? देखें

Secularism को लेकर क्यों विपक्ष पर भड़के PM Narendra Modi? देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तामुलपुर में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि पूरा असम मानता है कि इस वातावरण को बनाए रखने के लिए, प्रगति और विकास को बरकरार रखने के लिए एनडीए की सरकार बहुत जरूरी है. हम हर वर्ग, हर क्षेत्र तक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम काम करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ गलत बातें चल रही हैं. उन्होंने सेक्युलर टर्म को लेकर भी विपक्षियों पर निशाना साधा. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi was in Assam on Saturday to address a rally in Tamulpur ahead of the final phase of assembly polls in the state. PM said that it is unfortunate that those who divided society and threw crumbs of development at particular sections for their vote bank politics are said to be practising secularism while we, who ensure that development reaches all, are termed communal. Watch this video to know more, what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement