scorecardresearch
 
Advertisement

Assam: BJP उम्मीदवार की कार में मिली EVM मशीन, उठने लगे ये सवाल

Assam: BJP उम्मीदवार की कार में मिली EVM मशीन, उठने लगे ये सवाल

असम के करीमगंज में कार में ईवीएम मिलने से सियासी पारा चढ़ा गया है. शुरुआत जांच के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेन्दु पाल की गाड़ी में ये ईवीएम मिली है. गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद से आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A few hours after the second phase of polling ended in Assam, a video purportedly showing an electronic voting machine (EVM) being transported in the car of a BJP candidate goes viral. Opposition raised question over the Election commission. The Election Commission has, meanwhile, suspended four poll officers. Watch Video.

Advertisement
Advertisement