कोरोना संकट काल के बीच जिन पांच राज्यों में चुनाव हुआ उसमें पूर्वोत्तर का असम भी शामिल था. असम के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. असम में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिख रहा है, यहां रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. अभी तक असम में एनडीए को 70 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि यूपीए को 37 सीटें मिल रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The high-stakes Assembly election in Assam draws to an end today as the counting of votes in the state is underway. According to the trends, BJP is getting majority in the state. Watch the video for more information.