असम में दूसरी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. कांग्रेस ने असम किला फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन इस सबके जवाब में बीजेपी ने असम में वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई गैर कांग्रेसी सरकार नहीं कर सकी थी. राज्य में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आ गई है. बीजेपी इस जीत की वजह पांच साल में प्रदेश में किए अपने काम को बता रही है. हालांकि असम में बीजेपी की दोबारा सरकार के पीछे पार्टी की वो रणनीति रही, जिसने कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगियों के सपनों पर पानी फेर दिया. देखें वीडियो.