scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Polls 2021: पसंदीदा CM की दौड़ में सोनोवाल से आगे होने पर क्या बोले हिमंता बिस्वा शर्मा?

Exit Polls 2021: पसंदीदा CM की दौड़ में सोनोवाल से आगे होने पर क्या बोले हिमंता बिस्वा शर्मा?

पांच राज्यों का चुनावी समर अब अपने अंजाम तक पहुंच गया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के साथ ही मतदान की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो गई है, जिसके बाद अब बारी नतीजों की है. चुनाव-दर चुनाव सबके सटीक एग्जिट पोल देने के बाद इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने फिर से एग्जिट पोल दिया है और असम में एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है. एग्जिट पोल में शामिल असम की जनता में से 20 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के पद के लिए हिमंता बिस्वा शर्मा को पंसद किया है. जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को 19 फीसदी लोग फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. इन आंकड़ों को लेकर आजतक पर हिमंता बिस्वा शर्मा ने अपनी राय दी. वीडियो में देखें क्या बोले हिमंता बिस्वा शर्मा.

The India Today-Axis My India exit poll predicts a victory for the BJP in the Assam Assembly election. If the BJP secures a second term in Assam, the choice of the party's chief ministerial candidate will play a crucial role in solidifying its position as a regional party in the state. 20 per cent of the people of Assam included in the exit poll have liked Himanta Biswa Sharma for the post of CM. What Himanta Biswa Sharma has to say on these figures, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement