पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका हैं. इसके बाद 2 मई को पश्चिम बंगाल के साथ ही असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोटो के नतीजों से पहले इन प्रदेशों के मूड का हाल आजतक के एग्जिट पोल से जानने की कोशिश करेंगे. असम विधानसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल आना शुरु हो चुके हैं. ऐसे में यहां बीजेपी+ को 75 से 85 सीट मिलने का अनुमान है वहीं एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस+ के खाते में 40 से 50 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान है. इन आंकड़ों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. क्या बोले प्रभु चावला, जानने के लिए वीडियो.
India Today-Axis My India brings to you the exit polls results for West Bengal, Tamil Nadu, Kerala, Assam and Puducherry. The India Today-Axis My India exit poll for Assam predicts 75-85 assembly seats for BJP in Assam, followed by the Congress-led alliance with 40-50 seats and 1-4 for other parties, which include Asom Gana Parishad among others. What Senior Journalist Prabhu Chawla has to say on these figures, watch the video to know.