प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तामुलपुर रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि असम को डबल इंजन की सरकार विकास की ओर आगे ले जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम तेजी से आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. असम में टूरिज्म, रोजगार के ढेरों अवसर हैं. पीएम मोदी ने असम समझौता, जनजातियों का विकास, इंटरनेट का विकास और सांप्रदायिका का भी जिक्र किया. उन्होंने बाढ़ की आपदा पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि असम के विकास के लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addresses a rally at Tamulpur in Assam's Baksa district. During the rally, PM Modi said that the Mahajhooth of Mahajot (grand alliance) has been disclosed. On the basis of my political experience and people's love, I can say that people have decided to form the NDA govt in Assam. They can't bear those who insult Assam's identity and propagate violence, PM Modi added. Watch this video.