scorecardresearch
 
Advertisement

'...जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा दे सकती है', Assam के Lakhimpur में Congress पर बरसे PM Narendra Modi

'...जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा दे सकती है', Assam के Lakhimpur में Congress पर बरसे PM Narendra Modi

असम में पहले चरण के मतदान से पहले आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया. असम के बिहपुरिया में बुधवार को पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां अपने शासन में सिर्फ कुर्सी बचाने का काम किया, आम लोगों के लिए कोई काम नहीं किया था. पीएम मोदी बोले कि असम में बीजेपी की सरकार ने जमीन से जुड़े कानून में बदलाव किया और जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने असम की कला और संस्कृति को संजोने का काम किया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi said that the Congress was part of a 'Mahajhoot' (big lie) than a 'Mahajot' (grand alliance) in Assam at his rally in Bihpuria on Wednesday. PM Narendra Modi said that the Congress would do anything to get votes. Watch the video.

Advertisement
Advertisement