scorecardresearch
 
Advertisement

'पहले चरण की वोटिंग ने NDA की भव्य जीत पर लगाई मुहर', Assam में बोले PM Narendra Modi

'पहले चरण की वोटिंग ने NDA की भव्य जीत पर लगाई मुहर', Assam में बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यहां कोकराझार में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है, पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है, पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है, उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ahead of the third and last phase of assembly elections in Assam, Prime Minister Narendra Modi on Thursday expressed confidence in the party's victory and said that people trust the National Democratic Alliance (NDA) for the development, peace and security of the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement