बंगाल समेत पांचों चुनावी राज्यों में हलचल जारी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने उसके बाद असम में भी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर सवाल करते हुए कहा- आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसके पास ना तो नेता है, ना ही नीति है. आज कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है. एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी? देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi, on Thursday, blamed the Congress party for making Assam one of the most disconnected states in the country. Addressing a rally in Karimganj in poll-bound Assam, PM said that Congress doesn't have leader, policy and ideology. Watch PM Modi's address.