scorecardresearch
 
Advertisement

'असमिया संस्कृति बनाम मिया संस्कृति' वाले चुनाव प्रचार पर क्या बोले Rajnath Singh

'असमिया संस्कृति बनाम मिया संस्कृति' वाले चुनाव प्रचार पर क्या बोले Rajnath Singh

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयार हैं और कुछ ही दिनों में पहले चरण के लिए मतदान होना है. सबसे खास नज़र पश्चिम बंगाल और असम पर टिकी हुई है, क्योंकि एक राज्य में भारतीय जनता पार्टी चैलेंजर है, तो दूसरे राज्य में उसे अपनी सत्ता को बचाना है. आज असम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह प्रचार करेंगे. असम में प्रचार करने से पहले आजतक से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल के साथ आने पर निशाना साधा. देखें असमिया संस्कृति बनाम मिया संस्कृति वाले प्रचार पर क्या बोले राजनाथ सिंह.

Defence Minister Rajnath Singh on Tuesday left for Guwahati to address election meetings in Lumding and Hojai assembly constituencies of Assam. Ahead of his election campaign in Assam, Rajnath Singh exclusively spoke to AajTak. During this exclusive interaction with AajTak, Rajnath Singh talked about Congress joining hands with Badruddin Ajmal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement