Thangwang Wangham
NPEP
Tanpho Wangnaw
BJP
Nota
NOTA
Longding-Pumao सीट पर NPEP प्रत्याशीThangwang Wangham की जीत
NPEP उम्मीदवार Longding-Pumao सीट पर सबसेआगे
Thangwang Wangham ने Tanpho Wangnaw को पछाड़ा, निकले आगे
Thangwang Wangham, Tanpho Wangnaw से करीब 718 मतों से आगे
Longding-Pumao में कौन है चुनावी मैदान में?
Longding-Pumao विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू
लोंगडिंग पुमाओ विधानसभा क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश असेंबली के अंतर्गत 60 सीटों में से एक है. 2019 अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में BJP प्रत्याशी Tanpho Wangnaw ने लोंगडिंग पुमाओ सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 4463 वोट्स मिले थे. NPEP प्रत्याशी Thangwang Wangham 3768 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.अरुणाचल प्रदेश के Longding जिले की लोंगडिंग पुमाओ विधानसभा सीट ST श्रेणी के अंतर्गत आती है. 2019 चुनावों के मुताबिक, यहां कुल 11683 वोटर थे.
Thangwang Wangham
NPEP
Noksa Saham
INC
Wangshu Wangsu
JD(S)
Chiknga Wangpan
PPA
Nota
NOTA
अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनना तय हो गया है. विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. कुल 60 सीटों में से बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत पार कर लिया. इस तरह आजतक का एग्जिट पोल फिर सटीक साबित हुआ है. जिसमें अरुणाचल में बीजेपी को 44 से 51 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. देखें ये वीडियो.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हो गया है. यहां की 60 में से 46 सीटें बीजेपी ने जीत ली है. लेकिन शिक्षा मंत्री रहे ताबा तेदिर को एनसीपी के तोको तातुंग ने मामूली अंतर से चुनाव हरा दिया है.
अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. मतगणना सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी. यहां कुल 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ है.
Arunachal Pradesh Assembly Election Result Updates: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे से शुरू हुई थी . 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है और 50 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
Pema Khandu and Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में तब्दील हो रहे हैं. बीजेपी यहां एक बार फिर बंपर सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. तो आईए जानते हैं कि कौन हैं तीसरी बार सीएम बनने वाले पेमा खांडू.
अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में BJP बंपर जीत की ओर बढ़ रही है और इस बीच जोरदार जश्न भी शुरू हो गया है. अरुणाचल प्रदेश से जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें BJP कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखाई दिए. इसके अलावा BJP कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई भी बांटी.
एग्जिट पोल के बाद इस वक्त सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्कम पर लगी हुई हैं. वोटों के रुझान से दोनों सूबों की तस्वीर साफ हो चुकी है. अगर रुझान नतीजे में तब्दील हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की जनता ने मौजूदा सरकार के पक्ष में वोट दिया है. देखें...
वोटों की गिनती के रुझानों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तस्वीर साफ हो चुकी है. रुझानों से दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार बरकरार रहने के संकेत हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही तो सिक्किम में एसकेएम प्रचंड बहुमत लाती नजर आ रही है. देखें...
कल के एग्जिट पोल के बाद आज सारी निगाहें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तरफ लगी है. पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? क्या अरुणाचल में पेमा खांडू की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी? क्या सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम लगातार दूसरी बार सरकार बना पाएगी? देखें...
देशभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. रविवार को वोटों की गिनती की जा रही है. अरुणाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है. देखिए अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है.