Saroj Yadav
RJD
Asha Devi
IND
Nota
NOTA
Manjee Kumar Sah
RJLP(S)
Raghupati Yadav
JAP(L)
Siyamati Rai
RLSP
Gupteshwar Dubey
IND
Nimesh Shukhla
JTP
Kalam Khan
IND
Ram Tahal Choudhary
LJP(S)
जाति जनगणना के राजनीतिक फायदे भी हैं, और नुकसान भी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजरिये से देखा जाये तो ये घाटे का सौदा है. बिहार चुनाव से पहले विपक्ष के दबाव में बीजेपी की केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन अपने मातृ संगठन आरएसएस की चुनौतियां भी बढ़ा दी है.
पूरा देश यह समझ रहा था कि कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सरकार कोई स्ट्राइक करेगी. पर यहां तो मोदी सरकार ने विपक्ष पर ही पोलिटिकल स्ट्राइक कर दी. जाति जनगणना कराने की बात करके बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने लीड ले ली है.
बिहार के सात जिले नेपाल की सीमा से सटे हैं. इन सात जिलों में विधानसभा की 54 सीटें हैं. इन इलाकों की पॉलिटिक्स क्या है और यहां कौन से बड़े मुद्दे चुनावी मौसम में छाए रह सकते हैं?
नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष तो विपक्ष. सहयोगी भी नाराज हुए. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के फैसले पर अडिग रहे. नीतीश के अपने फैसले पर डट जाने के पीछे कौन से बड़े फैक्टर हैं?
बिहार सरकार ने जिलों के लिए नए प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी है. कुछ मंत्रियों के प्रभार बदले गए हैं तो कुछ का भार हल्का किया गया है. इस लिस्ट में सामाजिक समीकरणों का भी ध्यान भी नजर आ रहा है.
तेजस्वी ने जातीय जनगणना, 65 फीसदी आरक्षण और पिछड़ों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि "हम सब एकजुट हैं, पूरा विपक्ष साथ है, लेकिन सरकार को जवाब देना होगा कि इतनी बड़ी आतंकी घटना कैसे हो गई."
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देशभर में दुख और आक्रोश है. हमले में मारे गए मासूम देशवासियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया है, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते थे, लेकिन सबका दुख एक जैसा है. पीएम ने कहा कि आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही लोगों से कुछ पल मौन रखने की अपील की. देखिए वीडियो.
बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन एक्टिव मोड में आ गया है. सीटों का पेच सुलझाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों की पटना के सदाकत आश्रम में बैठक होनी है..
मगध का इलाका बिहार की सियासत में खास मुकाम रखता है. कभी आरजेडी का गढ़ रहा मगध नीतीश कुमार की जेडीयू और एनडीए के साथ हो लिया लेकिन पिछले चुनाव में लालू की पार्टी मगध का किला बचाने में कामयाब रही थी. इस इलाके की पॉलिटिक्स पर झारखंड और बंगाल की सियासत भी असर डालती है.