Gender | M |
Age | 48 |
State | Delhi |
Constituency | Jangpura |
अनिल कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भार्प उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. दिल्ली के SOUTH-EAST जिले के जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता 5 फरवरी को उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे . उनकी उम्र 48 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate Professional है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 25.7 Lac रुपये है, जबकि उन पर 7.7 Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
Property details | 2025 |
---|---|
Total Assets | 25.7 Lac |
Movable Assets | 25.7 Lac |
Immovable Assets | 0 |
Liabilities | 7.7 Lac |
Self Income | 6.9 Lac |
Total Income | 13.6 Lac |
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. नवनिर्वाचित AAP विधायकों के साथ पार्टी के बड़े नेता भी शामिल रहे. मीटिंग में क्या कुछ हुआ? केजरीवाल ने क्या निर्देश दिए.
दिल्ली की सत्ता पर लगातार 10 साल काबिज रहने के बाद अब अरविंद केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. बीते दो कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने खुद को 'कट्टर ईमानदार' नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया था लेकिन अब इस छवि को नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर 15 विधानसभा सीटें आती हैं. यमुना नदी पल्ला गांव से राजधानी में दाखिल होती है और जैतपुर तक कुल 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर के अलावा पार्टी के टॉप नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खामियाजा उठाना पड़ा. यही वजह रही कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती जैसे वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव मिली हार के बाद सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी लड़ाइयां हम हारते हैं, बड़ी जंग जीती जाती है. इससे हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है. भारद्वाज ने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हिम्मत न हारें और भविष्य में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें.
जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां से जीत दर्ज की है. इस सीट पर सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए.
Tarvinder Singh Marwah Defeats Sisodia: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. जंगपुरा सीट से तरविंदर सिंह मारवाह ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हराया है. मारवाह ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिया है. सिसोदिया को मात देने के पीछे क्या फैक्टर रहे? देखें क्या बोले तरविंदर सिंह मारवाह.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता आतिशी अपनी सीट कालकाजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3,188 वोटों से हरा दिया.
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा पोलिंग बूथ से पहले बैरिकेडिंग लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बैरिकेड लगाने से मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में बीजेपी के कई टेबल लगे हैं जहां से कथित तौर पर नकदी वितरित की जा रही है. हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन आरोपों की जांच कर इन्हें निराधार बताया है. यह मामला दिल्ली चुनाव में गरमाता जा रहा है.