Gender | M |
Age | 61 |
State | Delhi |
Constituency | Kalkaji |
दीपक कपिला दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अज़ास उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. दिल्ली के SOUTH-EAST जिले के कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता 5 फरवरी को उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे . उनकी उम्र 61 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate Professional है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 2.7 Crore रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
Property details | 2025 |
---|---|
Total Assets | 2.7 Crore |
Movable Assets | 1.3 Crore |
Immovable Assets | 1.4 Crore |
Liabilities | 0 |
Self Income | 5.9 Lac |
Total Income | 5.9 Lac |
आतिशी का जश्न मनाने का वीडियो वायरल है.अब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है..स्वाति बोलीं कि पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं
दिल्ली की सत्ता पर लगातार 10 साल काबिज रहने के बाद अब अरविंद केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. बीते दो कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने खुद को 'कट्टर ईमानदार' नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया था लेकिन अब इस छवि को नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर 15 विधानसभा सीटें आती हैं. यमुना नदी पल्ला गांव से राजधानी में दाखिल होती है और जैतपुर तक कुल 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर के अलावा पार्टी के टॉप नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खामियाजा उठाना पड़ा. यही वजह रही कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती जैसे वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की, जिससे पार्टी को भाजपा बहुमत वाली विधानसभा में मजबूती मिलेगी. इस जीत के बाद आतिशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती नजर आईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भले ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन सीएम आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत का परचम लहरा दिया है.सुनिए जीत के बाद क्या बोलीं आतिशी
Kalkaji Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश बिधूड़ी से कड़ी टक्कर के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत अपने नाम कर ली. मतगणना के शुरुआती दौर में आतिशी, रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता आतिशी अपनी सीट कालकाजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3,188 वोटों से हरा दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधुड़ी को हराया. हालांकि, यह जीत AAP के लिए खुशखबरी रही लेकिन पार्टी ने अन्य अहम सीटें गंवा दीं. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीटों पर AAP की हार हुई.
दिल्ली की कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा रुझानों में पिछड़ने के बावजूद हंसती हुई नजर आईं. अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली का नुकसान करने वालों का नुकसान हुआ है. बता दें कि कालकाजी सीट पर अलका लांबा ने बीजेपी के कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी और AAP की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ा.