Gender | M |
Age | 64 |
State | Delhi |
Constituency | Babarpur |
मोहम्मद इशराक खान दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. दिल्ली के SHAHDARA जिले के बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता 5 फरवरी को उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे . उनकी उम्र 64 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता 5th Pass है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (1) है. उनकी कुल संपत्ति 2.9 Crore रुपये है, जबकि उन पर 4.3 Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
Property details | 2025 |
---|---|
Total Assets | 2.9 Crore |
Movable Assets | 83.5 Lac |
Immovable Assets | 2.1 Crore |
Liabilities | 4.3 Lac |
Self Income | 4.9 Lac |
Total Income | 4.9 Lac |
Delhi Election result: 1998 से लेकर 2025. 27 साल का दीर्घकालीन विश्राम यानी बीजेपी का बेहद लंबा इंतजार. लेकिन अब यमुना के किनारे बसी दिल्ली का सियासी मूड बदल चुका है. दिल्ली में बीजेपी ने तगड़ी वापसी की है. केजरीवाल की कट्टर ईमानदार की छवि टूट चुकी है और वे चुनाव हार चुके हैं. क्या है इस चुनाव का X फैक्टर जिसने अरविंद केजरीवाल के हार की स्क्रिप्ट लिख दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. कुछ महीनों पहले AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से चुनाव जीता है. जीत के बाद गहलोत ने आम आदमी पार्टी को लेकर क्या कुछ कहा? देखेें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. राजौरी गार्डन सीट से BJP प्रत्याशी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की. जीत के बाद सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिरसा ने आतिशी पर भी निशाना साधा. देखें.
दिल्ली की सत्ता पर लगातार 10 साल काबिज रहने के बाद अब अरविंद केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. बीते दो कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने खुद को 'कट्टर ईमानदार' नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया था लेकिन अब इस छवि को नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर 15 विधानसभा सीटें आती हैं. यमुना नदी पल्ला गांव से राजधानी में दाखिल होती है और जैतपुर तक कुल 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर के अलावा पार्टी के टॉप नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खामियाजा उठाना पड़ा. यही वजह रही कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती जैसे वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता आतिशी अपनी सीट कालकाजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि, ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा रॉय ने 3,188 वोटों से हरा दिया.
Babarpur Election Results 2025: बाबरपुर सीट से जीते आप के गोपाल राय जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों से हरा दिया है. गोपाल राय शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के 'दिल्ली बोली' सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम पहुंची बाबरपुर (Babarpur). यहां के लोगों ने इलाके की समस्या, साफ-सफाई सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बातें साझा कीं. साथ ही नई सरकार को सबसे पहले क्या काम करना चाहिए इस पर भी जनता ने खुलकर अपनी बात रखी. देखिए पूरी बातचीत और जानिए कि बाबरपुर के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर क्या सोच रहे हैं.
आजतक की चुनाव विशेष श्रृंखला 'दिल्ली हार्ट' के तहत हमारी टीम पुरानी पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां हमने वोटरों के मन को टटोला और जाना की उनके मुद्दे क्या हैं? सरकार को लेकर उनकी राय क्या है? बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से देखें हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.