Gender | M |
Age | 44 |
State | Delhi |
Constituency | Chandni Chowk |
पुनर्दीप सिंह सावनी (सैबी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. दिल्ली के CENTRAL जिले के चांदनी चोक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता 5 फरवरी को उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे . उनकी उम्र 44 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता 12th Pass है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (1) है. उनकी कुल संपत्ति 21.2 Crore रुपये है, जबकि उन पर 55 Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
Property details | 2025 |
---|---|
Total Assets | 21.2 Crore |
Movable Assets | 7.2 Crore |
Immovable Assets | 14 Crore |
Liabilities | 55 Lac |
Self Income | 24.7 Lac |
Total Income | 45.8 Lac |
Chandni Chowk Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच फरवरी को वोट पड़े थे. आज काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. यहां पुनरदीप सिंह साहनी ने भाजपा के सतीश जैन को शिकस्त दी है.
दिल्ली कांग्रेस में चुनाव के बाद अंतर्कलह तेज हो गई है. चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कार्यालय बंद करने का दबाव और प्रणदीप सिंह साहनी से संबंध रखने का आरोप शामिल है. इसकी शुरुआत संदीप द्वारा जेपी अग्रवाल पर की गई टिप्पणी से हुआ.
दिल्ली में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुदित ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि संदीप ने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से उनका कार्यालय बंद करवाने की कोशिश की. देखें वीडियो.
दिल्ली के चांदनी चौक में एक खास मतदाता पहुंचे जो वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं. वो वोट डालने के लिए दिल्ली आए हैं. आजतक की टीम ने उनसे खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस बात ने उन्हें 7 समंदर पार आकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया और चुनावी मुद्दे क्या हैं? देखें बातचीत.
हिंदी के मशहूर कवि इब्बार रब्बी कहते हैं, "दिल्ली आने वाले इसे छोड़कर वापस नहीं गए. रघुवीर सहाय ने किताब लिख दी 'दिल्ली मेरा परदेस' और बोले कि मैं तो वापस लखनऊ चला जाऊंगा लेकिन उन्होंने दिल्ली में ही आख़िरी सांस ली. दिनकर ने दिल्ली के ख़िलाफ़ कविता लिखी लेकिन वो भी दिल्ली को कभी छोड़कर नहीं गए."
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी सरगर्मी तेज है. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर इस बार क्या माहौल है? य़हां की जनता के मुद्दे क्या है, आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार से लोग कितने संतुष्ट हैं? देखें ई-बाइक रिपोर्टर श्वेता सिंह के साथ.
देश के कोने-कोने से हर साल हजारों लोग सुनहरे भविष्य का सपना लेकर दिल्ली आते हैं. दिल्ली का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही हाईटेक यहां का अंदाज़ भी है. भागदौड़ भरी ज़िंदगी में वो दिल्ली भी पीछे छूट गई है... जो सुकून देती थी. दास्तान-ए-दिल्ली के इस पार्ट में हमने बात की राजधानी के कुछ ऐसे ही बुज़ुर्गों से जिन्होंने दिल्ली को बनते-बिगड़ते देखा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के 'दिल्ली बोली' सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम पहुंची चांदनी चौक (Chandni Chowk). यहां के लोगों ने बीते 10 साल में हुए बदलाव, फ्री बिजली-पानी, इलाके की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बातें साझा कीं. देखिए पूरी बातचीत और जानिए कि चांदनी चौक के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर क्या सोच रहे हैं.
दिल्ली हार्ट के इस एपिसोड, हमारे चुनाव विशेष के लिए, हम चांदनी चौक गए, जिसे 2021 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुनर्विकसित किया गया था. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक दिखावा था, क्योंकि इलाके की स्थिति अब भी बेहद खराब है। सड़कों पर कचरा फैला हुआ है, और यह क्षेत्र रात में नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. चांदनी चौक की स्थिति को पूरी तरह समझने के लिए पूरा वीडियो देखें.
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में आप 2013 से सत्तारूढ़ है. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं.