BJP
AAP
INC
Nota
NOTA
BSP
IND
BSSSSP
Delhi की Mangol Puri विधानसभा सीट पर BJP का दबदबा, AAP को हराया
Delhi की Mangol Puri विधानसभा सीट पर BJP कैंडिडेट Raj Kumar Chauhan निकले आगे
Mangol Puri Results Live: AAP उम्मीदवार Dharam Rakshak Alias Rakesh Jatav पिछड़े, जानिए ताजा अपडेट
Delhi रिजल्ट अपडेट: Mangol Puri में BJP कैंडिडेट Raj Kumar Chauhan निकले सबसे आगे
Delhi Election Result LIVE: Raj Kumar Chauhan निकले सबसे आगे, Dharam Rakshak Alias Rakesh Jatav दूसरे नंबर पर
Mangol Puri विधानसभा सीट पर BJP विशाल जीत की ओर! जानिए AAP कितना पीछे?
मंगोलपुरी दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है.
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के राखी बिड़ला को 74,154 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के करम सिंह कर्मा को 44,038 वोट मिले
कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को 4,073 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप की राखी बिड़ला को 60,534 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के राज कुमार चौहान को 37,835 वोट मिले
बीजेपी के सुरजीत कुमार को 27,889 वोट मिले थे.
Karam Singh Karma
BJP
Rajesh Lilothia
INC
Murari Lal
BSP
Virender Ray
SI
Nota
NOTA
Deepak Kumar
BSNP
Delhi Election result: 1998 से लेकर 2025. 27 साल का दीर्घकालीन विश्राम यानी बीजेपी का बेहद लंबा इंतजार. लेकिन अब यमुना के किनारे बसी दिल्ली का सियासी मूड बदल चुका है. दिल्ली में बीजेपी ने तगड़ी वापसी की है. केजरीवाल की कट्टर ईमानदार की छवि टूट चुकी है और वे चुनाव हार चुके हैं. क्या है इस चुनाव का X फैक्टर जिसने अरविंद केजरीवाल के हार की स्क्रिप्ट लिख दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. कुछ महीनों पहले AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से चुनाव जीता है. जीत के बाद गहलोत ने आम आदमी पार्टी को लेकर क्या कुछ कहा? देखेें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. राजौरी गार्डन सीट से BJP प्रत्याशी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की. जीत के बाद सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिरसा ने आतिशी पर भी निशाना साधा. देखें.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बंपर बहुमत मिला है. जीत के बाद मालवीय नगर सीट से BJP के प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने विजय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जीत के पीछे की वजह पीएम मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि एक दशक के कुशासन ने इसके बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें जल आपूर्ति, सड़क, पार्क और स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं. इन सेवाओं को बहाल करना और सुधारना प्राथमिकता होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इस बार बड़ा झटका लगा है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर हार का सामना किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 4000 वोटों के अंतर से हार गए. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती जैसे बड़े नेता भी इस बार विजय हासिल नहीं कर सके.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद आप नेता व निवर्तमान सीएम आतिशी ने मीडिया से बात की. आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या कुछ कहा. और उन्होंने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को क्या दिशा-निर्देश दिए? जानें
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. नवनिर्वाचित AAP विधायकों के साथ पार्टी के बड़े नेता भी शामिल रहे. मीटिंग में क्या कुछ हुआ? केजरीवाल ने क्या निर्देश दिए.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से AAP की आतिशी ने जीत दर्ज की है.जीत के बाद आतिशी के सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल है.सुनिए सेलिब्रेशन के वीडियो पर क्या बोले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. भाजपा 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. पार्टी चाहती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर भी फैसला लिया जा सकता है. VIDEO