AAP
BJP
INC
BSP
JMBP
Nota
NOTA
IND
IND
SWBHNP
BHSKP
YBRSP
RALSP
RPI (Athawale)
Sultan Pur Majra विधानसभा सीट के नतीजे सामने आए, AAP ने BJP को दी शिकस्त
Sultan Pur Majra विधानसभा सीट पर AAP विशाल जीत की ओर! जानिए BJP कितना पीछे?
Sultan Pur Majra सीट पर AAP का वर्चस्व, 13314 वोटों के विशाल अंतर से BJP को पछाड़ा
Delhi रिजल्ट अपडेट: Sultan Pur Majra में AAP कैंडिडेट Mukesh Kumar Ahlawat निकले सबसे आगे
Sultan Pur Majra रिजल्ट LIVE: AAP उम्मीदवार ने बनाई बढ़त, जानिए लेटेस्ट आंकड़े
Sultan Pur Majra सीट पर AAP को बढ़त, प्रत्याशी Mukesh Kumar Ahlawat, Karam Singh Karma से 5948 वोटों से आगे
सुल्तानपुर माजरा दिल्ली के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. सुल्तान पुर माजरा विधानसभा क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के मुकेश कुमार अहलावत को 74,573 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के राम चंदर चावरिया को 26,521 वोट मिले
कांग्रेस के जय किशन को 9,033 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के संदीप कुमार को 80,269 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के प्रभु दयाल को 15,830 वोट मिले
कांग्रेस के जय किशन को 15,036 वोट मिले थे.
Ram Chander Chawriya
BJP
Jai Kishan
INC
Neelam
BSP
Nota
NOTA
Mahender Kumar
SLSP
Gayatri
IND
Bharti
RVJP
Delhi Election result: 1998 से लेकर 2025. 27 साल का दीर्घकालीन विश्राम यानी बीजेपी का बेहद लंबा इंतजार. लेकिन अब यमुना के किनारे बसी दिल्ली का सियासी मूड बदल चुका है. दिल्ली में बीजेपी ने तगड़ी वापसी की है. केजरीवाल की कट्टर ईमानदार की छवि टूट चुकी है और वे चुनाव हार चुके हैं. क्या है इस चुनाव का X फैक्टर जिसने अरविंद केजरीवाल के हार की स्क्रिप्ट लिख दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. कुछ महीनों पहले AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से चुनाव जीता है. जीत के बाद गहलोत ने आम आदमी पार्टी को लेकर क्या कुछ कहा? देखेें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. राजौरी गार्डन सीट से BJP प्रत्याशी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की. जीत के बाद सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिरसा ने आतिशी पर भी निशाना साधा. देखें.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बंपर बहुमत मिला है. जीत के बाद मालवीय नगर सीट से BJP के प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने विजय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जीत के पीछे की वजह पीएम मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि एक दशक के कुशासन ने इसके बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें जल आपूर्ति, सड़क, पार्क और स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं. इन सेवाओं को बहाल करना और सुधारना प्राथमिकता होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इस बार बड़ा झटका लगा है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर हार का सामना किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 4000 वोटों के अंतर से हार गए. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती जैसे बड़े नेता भी इस बार विजय हासिल नहीं कर सके.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद आप नेता व निवर्तमान सीएम आतिशी ने मीडिया से बात की. आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या कुछ कहा. और उन्होंने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को क्या दिशा-निर्देश दिए? जानें
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई. नवनिर्वाचित AAP विधायकों के साथ पार्टी के बड़े नेता भी शामिल रहे. मीटिंग में क्या कुछ हुआ? केजरीवाल ने क्या निर्देश दिए.
दिल्ली की सत्ता पर लगातार 10 साल काबिज रहने के बाद अब अरविंद केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. बीते दो कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने खुद को 'कट्टर ईमानदार' नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया था लेकिन अब इस छवि को नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी के किनारे पर 15 विधानसभा सीटें आती हैं. यमुना नदी पल्ला गांव से राजधानी में दाखिल होती है और जैतपुर तक कुल 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता विरोधी लहर के अलावा पार्टी के टॉप नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का खामियाजा उठाना पड़ा. यही वजह रही कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती जैसे वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं.