BJP
AAP
INC
BSP
Nota
NOTA
RPS
RPI (Athawale)
PPI(D)
RJP(S)
BHIMS
JANHD
INSAF
JANSP
Timarpur निर्वाचन क्षेत्र में BJP को मिली जीत, जानें पूरा रिजल्ट
Timarpur विधानसभा क्षेत्र में BJP और AAP के बीच नजदीकी मुकाबला!
Timarpur विधानसभा सीट पर जबर्दस्त मुकाबला, वोटों का अंतर महज 1642 ! जानें लेटेस्ट अपडेट
Timarpur सीट पर कांटे की टक्कर, लेकिन BJP उम्मीदवार सबसे आगे
Delhi की Timarpur विधानसभा सीट पर AAP कैंडिडेट Surinder Pal Singh (Bittoo) निकले आगे
Timarpur सीट पर AAP को बढ़त, प्रत्याशी Surinder Pal Singh (Bittoo), Surya Prakash Khatri से 531 वोटों से आगे
तिमारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के सत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. तिमारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय के पास स्थित है और इसका क्षेत्रफल 2 वर्ग किलोमीटर से कम है. इसकी आबादी लगभग 10,000 है.
तिमारपुर भारत सरकार द्वारा बसाई गई पहली सरकारी कॉलोनी है और यह मुख्य रूप से एक सरकारी आवासीय क्षेत्र है. तिमारपुर में 100 साल से भी ज्यादा पुराना बाजार है. बाजार की स्थापना तब की गई थी जब 1911 में ब्रिटिश राज के दौरान दिल्ली को राजधानी घोषित किया गया था.
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के दिलीप पांडे को 71,432 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) को 47,288 वोट मिले
कांग्रेस के अमर लता सांगवान को 3,102 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के पंकज पुष्कर को 64,47 वोट मिले (जीते)
बीजेपी की रजनी अब्बी को 43,830 वोट मिले
कांग्रेस के सुरिंदर पाल सिंह को 14,642 वोट मिले थे.
Surinder Pal Singh (bittoo)
BJP
Amar Lata Sangwan
INC
Nota
NOTA
Sonu Kaushik
AAP(P)
Advocate Uma Shanker Gautam
BSP
Sanjeev Kumar Rana
CPI
Vishal Ghansham Ghobale
TSTP
Hemraj
PPI(D)
Amita Malik
ABJSP
Parashu Ram Maurya
JAKP
Kavita
BSNP
Raj Kumar Malik
STBHP
Jagannath
BJDI
Yugal Kishor Poddar
RVJP
Delhi Election result: 1998 से लेकर 2025. 27 साल का दीर्घकालीन विश्राम यानी बीजेपी का बेहद लंबा इंतजार. लेकिन अब यमुना के किनारे बसी दिल्ली का सियासी मूड बदल चुका है. दिल्ली में बीजेपी ने तगड़ी वापसी की है. केजरीवाल की कट्टर ईमानदार की छवि टूट चुकी है और वे चुनाव हार चुके हैं. क्या है इस चुनाव का X फैक्टर जिसने अरविंद केजरीवाल के हार की स्क्रिप्ट लिख दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. कुछ महीनों पहले AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से चुनाव जीता है. जीत के बाद गहलोत ने आम आदमी पार्टी को लेकर क्या कुछ कहा? देखेें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता ने बंपर जीत दर्ज की. BJP ने बहुमत हासिल किया है. राजौरी गार्डन सीट से BJP प्रत्याशी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की. जीत के बाद सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिरसा ने आतिशी पर भी निशाना साधा. देखें.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बंपर बहुमत मिला है. जीत के बाद मालवीय नगर सीट से BJP के प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने विजय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जीत के पीछे की वजह पीएम मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि एक दशक के कुशासन ने इसके बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें जल आपूर्ति, सड़क, पार्क और स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं. इन सेवाओं को बहाल करना और सुधारना प्राथमिकता होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने चुनाव नतीजे को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली की प्रगति के लिए हम हमेशा लड़ते रहेंगे.
दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट का अपना अलग महत्व रहा है. इस सीट पर जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार बनती है. इस बार भी ये ट्रेंड कायम रहा. हालांकि इस बार मुकाबला काफी कड़ा रहा.
आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर के मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय की जगह पूर्व बीजेपी नेता सुरिंदर पाल सिंह को टिकट दिया है. जिन्हें पांडेय ने पिछले चुनाव में हराया था. लेकिन क्या सिंह इस बार आप की सीट बचाने में मदद कर पाएंगे? तिमारपुर के माहौल को समझने के लिए देखें Delhi Heart का यह एपिसोड.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 'दिल्ली बोली' सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम राजधानी की तिमारपुर (Timarpur) विधानसभा सीट पर पहुंची. यहां के लोगों ने सड़क और पानी के मुद्दे पर अपनी राय रखी. इसके अलावा यहां के लोगों ने बताया कि विधायक उनसे मिलने आते हैं या नहीं? देखिए पूरी बातचीत.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के एक और विधायक ने खुद को चुनावी दौड़ से दूर कर लिया है.
दिलीप पांडे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद, अब समय है आम आदमी पार्टीमें ही रह कर कुछ और करने का. तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे.'