Anil Vij
BJP
Chitra Sarwara
IND
Parvinder Pal Pari
INC
Onkar Singh
INLD
Avtar Singh
JJP
Dharmesh Sood Rinku
IND
Nota
NOTA
Raj Kaur Gill
AAP
Naveen Kumar
YUGTP
Naveen Bidla
IND
Jaswinder Golu
IND
Sunil Verma
IND
Ambala Cantt. में BJP ने Independent को दी शिकस्त
BJP उम्मीदवार 59686 वोट पाकर सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Chitra Sarwara ने Anil Vij पर ली 545 वोटों की बढ़त
Chitra Sarwara, Anil Vij से 671 मतों से आगे
Chitra Sarwara BJP उम्मीदवार Anil Vij से आगे
Click on map to Zoom
अंबाला कैंट ---- अंबाला कैंट हरियाणा राज्य के अंबाला जिले में एक शहर है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. अंबाला शहर अंबाला जिले का एक हिस्सा है. 2009, 2014, 20219 के चुनावों में जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज विधायक बने हुए हैं.
अंबाला छावनी दिल्ली से 200 किमी उत्तर में और चंडीगढ़ से 55 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह छावनी वर्ष 1843 में स्थापित की गई थी. जो वैज्ञानिक और शल्य चिकित्सा उपकरणों के निर्माण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है.
2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, अंबाला छावनी की जनसंख्या 55,370 थी. पुरुषों की आबादी 61% और महिलाओं की 39% है. अंबाला छावनी की औसत साक्षरता दर 91.24% है. जिसमें 95.07% पुरुष और 85.32% महिलाएं साक्षर हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 121791 है. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 121,791 है.
अंबाला कैंट क्षेत्र में वैज्ञानिक और शल्य चिकित्सा उपकरण बड़े स्तर पर बनाए जाते हैं.
2019 विधानसभा चुनाव परिणाम
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनिल विज ने अपनी जीत बरकरार रखी, उन्हें इस बार 64,571 वोट मिले. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवरा 44,406 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. तो वहीं कांग्रेस की वेणु सिंगला 8,534 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही.
2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल विज ने अपनी जीत को कायम रखते हुए 66,605 पाए. जबकि कांग्रेस के चौधरी निर्मल सिंह 51,143 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं आईएनएलडी के सूरज प्रकाश जिंदल को मात्र 5,407 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे थे.
Chitra Sarwara
IND
Venu Singla
INC
Rajesh Kumar
BSP
Nota
NOTA
Shailendar Kumar
LKSK(P)
Lakhbir Singh
BJSP(M)
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
Ambala Cantt Election Result Live: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आ चुके हैं. लोगों की नजरें अंबाला कैंट सीट पर टिकी हुई हैं जहां से बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज मैदान में हैं. वहीं उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी परविंदर सिंह परी ने कड़ी टक्कर दी है.