Vipul Goel
BJP
Lakhan Kumar Singla
INC
Nota
NOTA
Pravesh Mehta
AAP
Narender Pal Singh Baghel
INLD
Vijay Krishan
IND
Adarsh Balyan
IND
Rakesh Kapil Dagar
IND
Manoj Dureja
IND
Faridabad निर्वाचन क्षेत्र में Vipul Goel ने 48388 वोटों से दर्ज की जीत
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Vipul Goel निकले सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
BJP उम्मीदवार 19828 वोट पाकर सबसे आगे
Vipul Goel, Lakhan Kumar Singla से 4643 मतों से आगे
Vipul Goel ने Lakhan Kumar Singla पर ली 1400 वोटों की बढ़त
फरीदाबाद हरियाणा में दिल्ली के एनसीटी के पास सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. दिल्ली एनसाआर क्षेत्र का हिस्सा है. यह राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 284 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. यमुना नदी उत्तर प्रदेश के साथ इसकी सीमा बनाती है. भारत सरकार ने इसे 24 मई 2016 को स्मार्ट सिटीज मिशन की दूसरी सूची में शामिल किया.आगरा नहर और यमुना नदी के बीच फरीदाबाद का नव विकसित आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र है जिसे आमतौर पर ग्रेटर फरीदाबाद कहते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, फरीदाबाद की अनुमानित जनसंख्या 1,414,050 थी, जिसमें से 754,542 पुरुष और 659,508 महिलाएं थीं. साक्षरता दर 83.83 प्रतिशत थी. यहां की स्थानीय भाषाएं ब्रज और हरियाणवी है. 2019 तक इस क्षेत्र में सामान्य, विदेशी, प्रॉक्सी, डाक को मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या 1,21,110 थी.फरीदाबाद लघु उद्योग संघ का दावा है कि फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों में हरियाणा में एकत्र किए गए आयकर का लगभग 56% हिस्सा है. फरीदाबाद को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले सौ भारतीय शहरों में से एक के रूप में चुना गया है.2019 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के नरेंद्र गुप्ता को 65,887 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 44,174 वोट मिलेजेजेपी के कुलदीप तेवतिया को 4,045 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के विपुल गोयल को 72,679 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के आनंद कौशिक को 27,898 वोट मिलेआईएनएलडी के परवेश मेहता को 12,237 वोट मिले थे.
Lakhan Kumar Singla
INC
Kuldeep Tewatia
JJP
Mahesh Chand
BSP
Nota
NOTA
Suman Lata
AAP
Renu
SWAI
Pankaj
IND
Satya Deo Yadav
RBJJP
Sushila Gautam
IND
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं. गुरुवार शाम को जोरदार प्रचार अभियान समाप्त हो गया. भाजपा के अभियान की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. उन्होंने चार रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को उलझाए रखा, जिसमें राम मंदिर मुद्दा भी शामिल है.
बिट्टू बजरंगी को हरियाणा से बाहर लोग 2023 के नूंह हिंसा के आरोपी के रूप में जानते रहे हैं, जिसके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कई मामले दर्ज कर रखे हैं. हाल फिलहाल वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के सपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं, जबकि फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा सीट से वो खुद भी चुनाव लड़ रहा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. फरीदाबाद से AAP के प्रत्याशी प्रवेश मेहता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. फरीदाबाद से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई.