Vinesh Phogat
INC
Yogesh Kumar
BJP
Surender Lather
INLD
Amarjeet Dhanda
JJP
Kavita Rani
AAP
Nota
NOTA
Bijender Kumar
IND
Prem
IND
Coach Jasvir Singh Ahlawat
IND
Amit Sharma
IND
Ramrattan
IND
Jogi Sunil
RGBP
Inderjeet
IND
Julana सीट पर Vinesh Phogat ने Yogesh Kumar को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Julana सीट पर INC उम्मीदवार सबसे आगे
Vinesh Phogat ने Yogesh Kumar पर ली 4130 वोटों की बढ़त
Vinesh Phogat BJP उम्मीदवार Yogesh Kumar से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ INC कैंडिडेट Vinesh Phogat निकले सबसे आगे
Julana सीट पर BJP उम्मीदवार सबसे आगे
जुलाना हरियाणा राज्य के जींद जिले में एक नगरपालिका समिति शहर है और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह हरियाणा के अंदरूनी हिस्से में स्थित है. जिसे आमतौर पर हरियाणा का दिल कहा जाता है. यह जुलाना तहसील का प्रशासनिक मुख्यालय भी है, जो NH 71 पर रोहतक और जींद के बीच में स्थित है.कुल 30 गांव जुलाना तहसील के अंतर्गत आते हैं, जिनमें नंदगढ़, राजगढ़, मालवी, देशखेड़ा, झमोला, करेला, बख्ता खेड़ा, गढ़वाली, जय जयवंती, खर्रांती, शादीपुर, गतौली, ब्राह्मणवास, करसोला, लजवाना, बुड्ढा खेड़ा लाठर, रामकली और हथवाला शामिल हैं. यहां, अधिकांश लोग लाठर गोत्र के हैं. लाठर की स्थानीय पंचायत में 8 गांव शामिल हैं- राजगढ़, करसोला, देशखेड़ा, जुलाना, शादीपुर, बुड्ढा खेड़ा लाठर, लजवाना और ब्राह्मणवास.शहर में दो अनाज मंडियां हैं, जिन्हें आम तौर पर पुरानी अनाज मंडी और नई अनाज मंडी में बंटा हुआ है.2001 की जनगणना के अनुसार जुलाना की जनसंख्या 15,561 थी. पुरुषों की आबादी 53% और महिलाओं की 47% थी. जुलाना की औसत साक्षरता दर 68% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 70% और महिला साक्षरता 52% है. 2019 तक इस क्षेत्र में सामान्य, विदेशी, प्रॉक्सी, डाक को मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या 1,26,655 थी.2019 विधानसभा चुनाव परिणामजेजेपी के अमरजीत ढांडा को 61,942 वोट मिले (जीते)बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 37,749 वोट मिलेकांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12,440 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामआईएनएलडी के परमिंदर सिंह ढुल को 54,632 वोट मिले(जीते)कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को 31,826 वोट मिलेबीएसपी के अरविंद कुमार शर्मा को 22,286 वोट मिले थे
Parminder Singh Dhull
BJP
Dharmender Singh Dhull
INC
Naresh
BSP
Ramphool Sharma
LKSK(P)
Ramesh Chander
CPI(M)
Rajkumar Pahal
AAP
Telu Ram Jangra
IND
Amit Malik Nidani
INLD
Ramkaran
SHP
Manjeet Singh
SWAI
Pala Ram Bibipur
IND
Nota
NOTA
Amit Sharma
IND
Raj Singh
IND
Kapil
IND
रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई. इस सीट से विनेश जीत गईं और पहली बार विधायक बनकर अब विधानसभा पहुंचेंगी. इसी सीट पर WWE की रेसलर कविता रानी उर्फ कविता दलाल भी आम आदमी के टिकट पर उतरी थीं. जिनकी जमानत तक जब्त हो गई.
पहलवानी के बाद सियासी अखाड़े में विनेश फोगाट ने बीजेपी के योगेश बैरागी को पटकनी दे दी. उन्होंने 5761 वोटों से अपना पहला चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपनी जीत के बाद कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. देखिए Video
Vinesh Phogat Election result: रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई. इस सीट से विनेश जीत गईं और पहली बार विधायक बनकर अब विधानसभा पहुंचेंगी. इसी सीट पर WWE की रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) भी आम आदमी के टिकट पर उतरी थीं. जिनकी जमानत तक जब्त हो गई.
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. यहां से कांग्रेस ने चर्चित पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. उन्होंने योगेश बैरागी को हराकर अपना पहला चुनाव जीत लिया है.
हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि हर मतदाता को चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और उस पार्टी को चुनना चाहिए जो जनता के हित में कार्य करे. उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि इस सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई अच्छे कार्य किए हैं.
कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट पहली बार राजनीति के अखाड़े में किस्मत आजमाने जा रही हैं. वो congress के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वोटिंग है और उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट trend कर रही थीं. वजह है उनके दिए गए कुछ बयान. देखें...
विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं. बुधवार को उनके पक्ष में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. इसके बाद आजतक से खास बातचीत में विनेश ने कहा कि प्रियंका गांधी से जब से वे मिली हैं, उन्हें परिवार से ज्यादा प्यार दिया जाता है.
प्रियंका गांधी हरियाणा के जुलाना में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची हैं. प्रियंका के इस कदम से हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी है. देखें.
हरियाणा के जुलाना में इस बार सबसे बड़ी सियासी चर्चा बनकर उभरी हैं विनेश फोगाट. 20 साल से एक अदद जीत को तरस रही कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी उम्मीद बनकर आई हैं. तो आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल और बीजेपी ने यहां से कैप्टन योगेश कुमार को उतारा है. आखिर क्या है जुलाना के वोटर्स का मूड? देखें जॉय ई-बाइक रिपोर्टर.
पहलवान विनेश फोगट हरियाणा के जुलाना से अपनी राजनीतिक पारी का डेब्यू कर रही हैं. इस बीच विनेश ने आजतक से खास बातचीत की. विनेश ने कहा कि उन्हें राजनीतिक पाठशाला में अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे अपनी जन्मभूमि और ससुराल दोनों को भूल नहीं सकतीं हैं. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.