Shakuntla Khatak
INC
Renu Dabla
BJP
Prem Pradhan
IND
Poonam Nigana
BSP
Mahender Sundana
JJP
Naresh Bagri
AAP
Nota
NOTA
Deepak Singh
IND
Manjeet
HJSP
Sneh Arya
IND
Baba Ishwar Nath
AADPP
Om Parkash
PPI (D)
Vinod
IND
Ranbir
NCP
Kalanaur में INC ने BJP को दी शिकस्त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ INC कैंडिडेट Shakuntla Khatak निकले सबसे आगे
Renu Dabla, Shakuntla Khatak से 2971 मतों से आगे
BJP उम्मीदवार 32712 वोट पाकर सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Renu Dabla निकले सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
कलानौर (एससी) हरियाणा राज्य के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह रोहतक जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 2001 की जनगणना के अनुसार कलानौर की अनुमानित जनसंख्या 16,847 थी. जिसमें 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं. कलानौर की औसत साक्षरता दर 65% है, जिनमें पुरुष साक्षरता 72% और महिला साक्षरता 58% है. 2019 तक इस क्षेत्र में सामान्य, विदेशी, प्रॉक्सी, डाक को मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या 1,33,630 थी.2019 विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस की शकुंतला खटक को 62,151 वोट मिले (जीती)बीजेपी के रामअवतार बाल्मीकि को 51,527 वोट मिलेजेजेपी के राजेंद्र वाल्मिकी को 8,482 वोट मिले थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणामकांग्रेस की शकुंतला खटक को 50,451 वोट मिले (जीती) बीजेपी के राम अवतार बाल्मीकि को 46,479 वोट मिले इनेलो के फकीर चंद को 23,280 वोट मिले थे.
Ramavtar Balmiki
BJP
Rajender Valmiki
JJP
Kashmiri Devi
BSP
Phul Singh
LKSK(P)
Baljraj Khasa Bhalli
INLD
Kamlesh
CPI(M)
Nota
NOTA
Advocate Mukesh Singh
IND
Satyavir Singh
BMHP
Sunil Biddu
BJSP(M)
Om Parkash Kayat
IND
Basant
BMKP
Mahabir
PPI(D)
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं.