Shakti Rani Sharma
BJP
Pardeep Chaudhary
INC
Gopal Sukhomajri
IND
Charan Singh
BSP
Om Parkash Gujjar
AAP
Nota
NOTA
Amit Sharma
IND
Vishal
IND
Kalka में BJP ने INC को दी शिकस्त
Kalka सीट पर BJP उम्मीदवार सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 34670 वोट पाकर सबसे आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Shakti Rani Sharma निकले सबसे आगे
Shakti Rani Sharma ने Pardeep Chaudhary पर ली 4265 वोटों की बढ़त
कालका हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले का एक शहर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह पंचकूला शहर के पास है. कालका हिमालय की तलहटी में स्थित है. पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार भी है. यह चंडीगढ़ और शिमला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित है. जो कालका-शिमला रेलवे का टर्मिनस भी है. कालका के दक्षिण में पिंजौर है. और NH 22 पर उत्तर में परवाणू (हिमाचल प्रदेश) का औद्योगिक गांव है. रेलवे और औद्योगिक विकास ने पिंजौर से परवाणू तक एक सतत शहरी क्षेत्र का निर्माण किया है. कालका 253 आस-पास के उप-गांवों की तहसील है. पास में चंडीमंदिर छावनी है, जहां भारतीय सेना की पश्चिमी कमान स्थित है. 2013 में, कालका की नगरपालिका समिति को भंग कर दिया गया था और प्रशासन को पंचकूला नगर निगम को सौंप दिया गया. 2011 की जनगणना के अनुसार, कालका की जनसंख्या 34,314 है. कालका महानगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 86,550 है, जिसमें कालका, पिंजौर और परवाणू के आसपास के शहर शामिल हैं. स्थानीय भाषा बाघाटी है, लेकिन एक बड़ी संख्या पंजाबी, हरियाणवी और हिंदी बोलती है. इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 128,111 है.यहां स्थित दर्शनीय स्थलों में कालिका देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं कालका से गाड़ी से सिर्फ 2.5 घंटे में शिमला पहुंचा जा सकता है. कालका से शिमला और शिमला से कालका टॉय ट्रेन भी चलती है. कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. यह अम्बाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. इस सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 चुनाव हो चुके हैं. यह सीट भजन लाल के प्रभाव वाली सीट मानी जाती रही है. उनके बेटे चंद्र मोहन भी 4 बार जीत दर्ज कर चुके हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की और लतिका शर्मा विधानसभा सदस्य बनीं. वही 2019 चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और प्रदीप चौधरी विधानसभा सदस्य बने.2019 का चुनाव परिणाम2019 विधानसभा चुनाव में कालका सीट से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने जीत हासिल की थी. उनको 57,948 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की लतिका शर्मा 52,017 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. वहीं तीसरे स्थान पर रहीं जेजेपी की किरण चौधरी, उनको महज 7,739 वोट मिले.2014 का चुनाव परिणामइस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लतिका शर्मा ने जीत हासिल की, उन्हें 50,347 वोट मिले. जबकि आइएनएलडी के प्रदीप चौधरी 31,320 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. तो वहीं कांग्रेस के मनवीर कौर 19,139 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
Latika Sharma
BJP
Kiran Chaudhary
JJP
Satinder Singh
INLD
Ashwani Nagra
BSP
Nota
NOTA
Umesh Kumar
IND
Parveen Kumar
AAP
Charan Singh
SHP
Vidya Rani
IND
Meenakshi Sharma
JSP
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं.