Jagmohan Anand
BJP
Sumita Virk
INC
Sunil Bindal
AAP
Surjeet Singh
INLD
Nota
NOTA
Jetender Royal
JJP
Kamal
IND
Varinder Kumar Chawla
IND
Neeru Bala Saini
IND
Advocate Pardeep Saini
RGBP
Hardeep Singh
SAD(A)(SSM)
Dharmender
IND
Yash Dev Goyal
IND
Karnal निर्वाचन क्षेत्र में BJP को मिली जीत
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Jagmohan Anand निकले सबसे आगे
Jagmohan Anand, Sumita Virk से 15213 मतों से आगे
BJP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ BJP कैंडिडेट Jagmohan Anand निकले सबसे आगे
Jagmohan Anand ने Sumita Virk को पछाड़ा, अब सबसे आगे
करनाल--- करनाल हरियाणा में स्थित एक जिला है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. करनाल उन नौ सीटों में से एक है जो करनाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बनाती हैं. शहर राष्ट्रीय राजमार्ग 01 पर स्थित होने के कारण बाकी के शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. शहर के दक्षिण में पानीपत, सोनीपत शहर और उत्तर में कुरुक्षेत्र और यमुनानगर शहर हैं जबकि पूर्व में यमुना नदी बहती है, जिसके दूसरे छोर पर पूर्वी तट पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और शामली जिले हैं. दिल्ली में 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने करनाल को शरणस्थली के रूप में इस्तेमाल किया था. फारस के नादिर शाह और मुगल साम्राज्य के बीच करनाल की लड़ाई 1739 में इसी शहर में हुई थी.बीजेपी के नायब सिंह सैनी करनाल निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं. 2011 तक शहर की जनसंख्या 3,28,500 है. 2019 तक इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,25,478 थी.इस क्षेत्र के उल्लेखनीय लोगों में पहली भारतीय-अमेरिकी महिला महान अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला शामिल है और भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी भी यहीं से आते हैं. पाकिस्तान आंदोलन के नेता लियाकत अली खान, करनाल में ही पैदा हुए थे. उन्हें पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. 2024 के आम चुनाव से कुछ हफ़्ते पहले मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उपचुनाव कराना पड़ा.2024 विधानसभा उपचुनाव परिणामबीजेपी के नायब सिंह सैनी को 95,004 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 53,464 वोट मिले नोटा को 1,173 मतदाताओं ने चुना था.2019 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के मनोहर लाल खट्टर को 79,906 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 34,718 वोट मिलेजेजेपी के तेज बहादुर को 3,192 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के मनोहर लाल खट्टर को 82,485 वोट मिले (जीते) निर्दलीय नेता, जय प्रकाश को 18,712 वोट मिलेनये इनेलो के मनोज वाधवा को 17,685 वोट मिले थे.
Tarlochan Singh
INC
Tej Bahadur
JJP
Satish Balmiki
BSP
Nota
NOTA
Mahinder Pal Rathi
AAP
Satpal Sahil Hindustani
IND
Virender Sharma
LKSK(P)
Pardeep Hooda
LD
Master Ramesh Khatri Lambardar
IND
Sant Dharamveer Chotiwala
JD(U)
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को लाडवा से नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो अपनी और बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. देखिए VIDEO
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (54 साल) 2014 में मुख्य धारा की राजनीति में आए और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सैनी ओबीसी नेता हैं. मार्च 2024 में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद जब करनाल सीट खाली हुई तो सैनी ने यहां से उपचुनाव लड़ा और कांग्रेस के सरदार तरलोचन सिंह को 41 हजार 483 वोटों के अंतर से हराया था.