Aftab Ahmed
INC
Tahir Hussain
INLD
Sanjay Singh
BJP
Birender
JJP
Nota
NOTA
Anwar
BHJODP
Rabia Kidwai
AAP
Nuh विधानसभा सीट पर INC प्रत्याशी Aftab Ahmed ने फहराया विजयी परचम
Nuh में INC मतों के अंतर से INLD से आगे
Nuh सीट पर INC जीत की ओर
Nuh में INC ने ली निर्णायक बढ़त
Nuh में INC मतों के अंतर से INLD से आगे
Aftab Ahmed ने Tahir Hussain पर ली 28973 वोटों की बढ़त
नूंह हरियाणा राज्य में स्थित जिला और प्रशासनिक मुख्यालय है. यह गुड़गांव-सोहना-अलवर राजमार्ग के पास है. नूह हरियाणा विधानसभा 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह गुड़गांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक भी है. इसके गठन के बाद से, इस सीट पर मुख्य रूप से रहीम खान कबीले और खुर्शीद अहमद कबीले का कब्जा रहा है. ये इस क्षेत्र के राजनीतिक परिवारों से हैं. चौधरी रहीम खान और चौधरी खुर्शीद अहमद सबसे ज्यादा बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं.31 अगस्त 2023 को हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच झड़प हो गया था, जिसके कारण हिंसा भड़क गई थी. यह हिंसा उस वक्त भड़की जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा यात्रा निकाल रहे थे. जैसे ही यात्रा नूंह झंडा पार्क पहुंची तो पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए. कई गाड़ियों तोड़फोड़ और आगजनी की. नूंह में इस भगवा यात्रा के दौरान हंगामा इतना बढ़ा कि पत्थर के साथ साथ गोली भी चली. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. नूंह हिंसा में दो होमगार्डस और एक नागरिक की मौत हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.नूंह हिंसा अब गुरुग्राम तक फैल गई है. गुरुग्राम का यह इलाका देश की राजधानी दिल्ली- Delhi, Gurugram से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है. 2001 की जनगणना के अनुसार नूंह की अनुमानित जनसंख्या 11,038 थी. पुरुष जनसंख्या का 45% और महिलाएं 47% हैं. नूंह की औसत साक्षरता दर 54% है, जो राष्ट्रीय औसत 59.5% से कम है जिसमें पुरुष साक्षरता 63% है, और महिला साक्षरता 44% है. 2019 तक इस क्षेत्र में सामान्य, विदेशी, प्रॉक्सी, डाक को मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या 1,25,236 थी.2019 विधानसभा चुनाव परिणामकांग्रेस के आफताब अहमद को 52,311 वोट मिले (जीते)बीजेपी के जाकिर हुसैन को 48,273 वोट मिलेजेजेपी के तैय्यब हुसैन घासेड़िया 17,745 वोट मिले थे.2014 विधानसभा चुनाव परिणामआईएनएलडी के जाकिर हुसैन 64,221 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के आफताब अहमद को 31,425 को वोटबीजेपी के संजय को 24,222 वोट मिले थे.
Zakir Hussain
BJP
Tayyab Hussain
JJP
Nasir Husain
INLD
Arjan
BSP
Nota
NOTA
Vishnu Kumar
IND
Wajid Ali
IND
Pahlu Khan
IND
Anwar
LKSK(P)
Rahis
BMHP
Imtiyaz Khan
IND
Jaikam
IND
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं.