Gaurav Gautam
BJP
Karan Singh Dalal
INC
Harit Kumar
ASP
Abhishek Deshwal
BSP
Shiv Dutt
IND
Dharmender Singh
AAP
Nota
NOTA
Sunil Kumar
IND
Mamta Solanki
IND
Girraj
IND
Satbir Singh
ABSP
Rampal
BJD (K)
Gopal Dutt
SAP
Panch Lal Prasad
BJNJGD
Palwal सीट पर Gaurav Gautam ने Karan Singh Dalal को हराया, जानें किसे मिले कितने वोट
Palwal सीट पर BJP जीत की ओर
Palwal में BJP ने ली निर्णायक बढ़त
Palwal में BJP मतों के अंतर से INC से आगे
Gaurav Gautam ने Karan Singh Dalal पर ली 24802 वोटों की बढ़त
BJP उम्मीदवार 58161 वोट पाकर सबसे आगे
पलवल भारत में हरियाणा राज्य के 90 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक जिला भी है. 2019 से, इसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी के दीपक मंगला कर रहे हैं. इस क्षेत्र में कपास की उपज बहुत अच्छी है. यह ब्रज क्षेत्र के साथ लगा हुआ है. पलवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भी हिस्सा है. पलवल दिल्ली से 60 किलोमीटर, फरीदाबाद से 29 किलोमीटर, चंडीगढ़ से 314 किलोमीटर और आगरा से 143 किलोमीटर दूर है. शहर का क्षेत्रफल 22.10 वर्ग किलोमीटर है.2019 तक इस क्षेत्र में सामान्य, विदेशी, प्रॉक्सी, डाक को मिला कर मतदाताओं की कुल संख्या 1,60,962 थी.2019 विधानसभा चुनाव परिणामबीजेपी के दीपक मंगला को 89,426 वोट मिले (जीते)कांग्रेस के करण सिंह दलाल को 61,130 वोट मिलेजेजेपी के गया लाल को 6,498 वोट मिले2014 विधानसभा चुनाव परिणामकांग्रेस के करण सिंह दलाल को 57,423 वोट मिले (जीते)बीजेपी के दीपक मंगला को 51,781 वोट मिलेआईएनएलडी के सुभाष चौधरी को 32,676 वोट मिले थे.
Karan Singh
INC
Gaya Lal
JJP
Nota
NOTA
Satpal
INLD
Dr. K.p. Singh
IND
Kuldeep Kaushik
AAP
Puneet Bhardwaj
LKSK(P)
Sunil Kumar
BMKP
Deepak
IND
Karan Veer
IND
Krishan
IND
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आज पलवल में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना कुमारी सैलजा का नाम लिए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है. दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे. देखें VIDEO