हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित हो गए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. पार्टी के खाते में 48 सीटें आईं जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को 2 सीट और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आईं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019 (Haryana Assembly Election Result 2019) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस (Indian National Congress) दूसरे स्थान पर रही. इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) को 31 सीटें मिली थीं. वहीं, जेजेपी (JJP) तीसरे नंबर पर रही. जेजेपी (Jannayak Janta Party) को 10 सीटें मिली थीं. 7 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों (Independent Candidates) के खाते में गईं.