Renu Bala
INC
Balwant Singh
BJP
Brij Pal
BSP
Sohil
ASP
Rita Rani
AAP
Nota
NOTA
Beta Mamchand Rattu
IND
Jai Pal
BPCP
Jasbir Singh
BSCP
Pooja Nagra
IND
Sadhaura विधानसभा सीट पर INC प्रत्याशी Renu Bala ने फहराया विजयी परचम
Renu Bala, Balwant Singh से 3067 मतों से आगे
Renu Bala BJP उम्मीदवार Balwant Singh से आगे
INC उम्मीदवार 22179 वोट पाकर सबसे आगे
Renu Bala ने Balwant Singh पर ली 1543 वोटों की बढ़त
Renu Bala, Balwant Singh से 2738 मतों से आगे
साढौरा(एससी)---- सढौरा हरियाणा राज्य के यमुनानगर जिले का शहर है. यह हरियाणा राज्य के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह यमुनानगर जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.यमुनानगर शहर का ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. सढौरा बहुत पुराना शहर है, यहां कई ऐतिहासिक मंदिर और दरगाह हैं जिसमें मनोकामना मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, रोजा पीर दरगाह शामिल हैं.2011 की भारत की जनगणना के अनुसार सढौरा की जनसंख्या 25,693 थी. जनसंख्या में 53% पुरुष और 47% महिलाएं हैं. यहां की औसत साक्षरता दर 82% है जिमसें पुरुष साक्षरता 76% है और महिला साक्षरता 66% है. कुल मतदाता 164,649 हैं.यहां स्थित सढौरा किला एक प्राचीन किला है. यहां गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादुर है, जो किला गुरुद्वारा और गुरुद्वारा कतलगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जी का निर्माण स्थानीय सिख ने किया था. अब इसका रखरखाव नौसिख सिखों द्वारा किया जाता है.2019 विधानसभा चुनाव परिणामइस चुनाव में कांग्रेस की रेनू बाला ने जीत हासिल की, उन्हें 65,687 वोट मिले. जबकि बीजेपी के बलवंत सिंह 48,786 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं बीएसपी के सही राम 25,874 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2014 विधानसभा चुनाव परिणामइस चुनाव में बीजेपी के बलवंत सिंह ने जीत दर्ज की उन्हें 63,772 वोट मिले. जबकि इनेलो की पिंकी छप्पर 49,626 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं कांग्रेस के राजपाल 21,299 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे..
Balwant Singh
BJP
Sahi Ram
BSP
Dr. Kusum Sherwal
JJP
Nathi Ram Khera
LKSK(P)
Sushma Devi
INLD
Arun Kumar
CPI
Ranjeet Singh
ZKP
Gulshan Kumar
IND
Mangat Ram
BSP(S)
Nota
NOTA
Desh Raj
IND
Anil Kumar Gagat
AIFB
Beta Mamchand Rattu
IND
Dharam Pal
RPI(A)
Naib Singh
BVD
Chaman Lal
SWAI
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 37 सीटें ही जीत सकी. कांटे के मुकाबले में 13 सीटें निर्णायक साबित हुईं, जहां मतगणना के दौरान दोपहर तक कांग्रेस पांच हजार या इससे कम वोट के अंतर से पीछे चल रही थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार 13 महिला विधायक बनी हैं. मंगलवार को घोषित राज्य चुनाव परिणामों के अनुसार, 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए तेरह महिला उम्मीदवार चुनी गई हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान, आठ महिला उम्मीदवार विधायक चुनी गई थीं.
मानसून का मौसम अभी-अभी समाप्त हुआ है और एक बार फिर गुरुग्राम जिसे अक्सर "सहस्राब्दी शहर" के रूप में जाना जाता है. इसने खुद को बड़े पैमाने पर नागरिक अव्यवस्था से जूझता हुआ पाया. आधुनिकता और विकास का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखने वाला यह शहर इन चुनौतियों से अपरिचित नहीं है.
हरियाणा की सिरसा सीट हॉट सीटों में शामिल थी, क्योंकि यहां से गोपाल कांडा चुनाव लड़ रहे थे. एयर होस्टेज गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से चर्चा में आए कांडा हरियाणा ही नहीं देशभर में एक चर्चित नाम है.
Rania Chunav Parinam: हरियाणा के 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में Rania सीट पर अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सर्व मित्र को 4191 वोटों से हरा दिया. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा था.
अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है कि अनिल विज से अगर कह दिया जाये कि हिमालय पर चढ़ना है तो मैं हिमालय पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं तो पार्टी की हर बात मानता हूं. अगर पार्टी चाहेगी तो मेरा इनकार नहीं है.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो जाते, तो चुनाव के बाद उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना लेती. पार्टी ने केजरीवाल को 'हरियाणा का लाल' के रूप में पेश किया और उनके नाम पर वोट मांगे. इसके बावजूद उनकी पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी.
Haryana VIP Seats Results: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी कांग्रेस की सीटों की संख्या घटती गई और बीजेपी का नंबरगेम बढ़ता गया. इस बार दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला चुनाव हार गए, जबकि उनके ताऊ अभय सिंह चौटाला को भी ऐलनाबाद सीट से हार ही मिली. VIP मानी जाने वाली लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है.
बीजेपी ने हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया है. पार्टी लगातार तीसरी बार यहां सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने यहां की 90 में से 48 सीटें जीत ली हैं. ऐसे में जानते हैं कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का फॉर्मूला कितना हिट रहा है?
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक मार ली है. जबकि एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल रहीं.