Javid Hassan Baig
JKNC
Shoaib Nabi Lone
AIP
Muzafar Hussain Baig
IND
Touseef Mehraj Raina
IND
Mir Iqbal Ahmad
INC
Shabir Ahmad Lone
JAKAP
Mohd Rafiq Rather
JKPDP
Ravinder Singh
IND
Abdul Rehman Shalla
JAMAAT
Ghulam Rasool Mir
IND
Asif Akber Lone
JKPC
Javed Hussain
IND
Manzoor Ahmad Dar
SP
Nota
NOTA
Raqia Akhter
IND
Nighat Parveen
IND
Sayed Nisar Geelani
IND
Waseem Habib Ganaie
RPI(A)
Adil Islam
RPI (Athawale)
Arshad Wali
JD(U)
Musaib Hassan Lone
IND
Mushtaq Ahmad Lone
RLD
Javid Ahmad Dar
IND
Mudassir Manzoor
IND
Santosh Labroo
JKAADP
Mohammad Maqbool Maknu
IND
Baramulla निर्वाचन क्षेत्र में JKNC को मिली जीत
Javid Hassan Baig ने Shoaib Nabi Lone को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Baramulla सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Javid Hassan Baig निकले सबसे आगे
Javid Hassan Baig, Touseef Mehraj Raina से 5573 मतों से आगे
बारामुल्ला भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एक जिला है और विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. बारामुल्ला जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. यह जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से नीचे की ओर झेलम नदी के तट पर स्थित है. इस क्षेत्र उत्तरी कश्मीर में व्यापार और शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है. यहां स्थित इको पार्क बारामुल्ला शहर से उरी जाने वाली सड़क पर झेलम नदी के बीच में एक द्वीप की तरह है. यहां एक लकड़ी के पुल से पहुंचा जा सकता है. इसे जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम द्वारा आधुनिक तरीके से विकसित किया गया है. बारामुल्ला जम्मू और कश्मीर राज्य का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. बारामुल्ला के पुराने शहर को शहर-ए-खास के नाम से जाना जाता है. इसके नए शहर को ग्रेटर बारामुल्ला के नाम से जाना जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, बारामुल्ला की जनसंख्या 71,434 थी. यहां 38,677 पुरुष (54%) और 32,757 महिलाएं (46%) है. बारामुल्ला शहर में इस्लाम (85.28%), सिख धर्म (8.69%), हिंदू धर्म (5.57%), ईसाई धर्म (0.29%) और बौद्ध धर्म (0.03%) है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में बारामुल्ला सीट से जेकेपीडीपी के जाविद हसन बेग ने 14418 वोटों से जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
J-K विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 68.72% मतदान हुआ जो लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से ज्यादा है. सोपोर और बारामूला समेत सात जिलों में पिछले तीन दशकों में किसी चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार तीन चरणों में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ.
जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में, जिनमें जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ, बारामूला, बांदीपोरा, और कुपवाड़ा शामिल हैं. 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से युवाओं की आशाएं और उम्मीदें क्या हैं? इस बारे में जानने के लिए सुनिए.