Omar Abdullah
JKNC
Aga Syed Muntazir Mehdi
JKPDP
Nisar Ahmad Pal
JKPDF(S)
Mehraj Ud Din Ganayee
IND
Nota
NOTA
Mukhtar Ahmad Dar
IND
Nazir Ahmad Wani
IND
Aga Syed Moosvi
JKANC
Gazanfar Maqbool Shah
SP
Budgam में JKNC ने JKPDP को हराया
Budgam सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
Omar Abdullah ने Aga Syed Muntazir Mehdi को पछाड़ा, अब सबसे आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Omar Abdullah निकले सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार 18311 वोट पाकर सबसे आगे
Omar Abdullah, Aga Syed Muntazir Mehdi से 7467 मतों से आगे
बडगाम जम्मू और कश्मीर का एक जिला है. बडगाम जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है यह कश्मीर घाटी में शिया मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी वाला जिला है. बडगाम जिला केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी श्रीनगर से 11 किलोमीटर की दूरी पर सबसे निकटतम जिला है. बडगाम जिला 1979 में अस्तित्व में आया था. इससे पहले यह श्रीनगर जिले का हिस्सा था. 2008 में, बडगाम जिले में आठ ब्लॉक शामिल थे. वर्तमान में, जिले में सत्रह ब्लॉक हैं- बीरवाह, बडगाम, बी.के.पोरा, चडूरा, चरारी शरीफ, खग, खानसाहिब, नागम, नरबल, पाखेरपोरा, परनेवा, रथसून, सोइबुघ, सुखनाग, सुरसयार, एस.के.पोरा और वाटरहेल. प्रत्येक ब्लॉक में कई पंचायतें हैं. जिले को चरारी शरीफ तहसील, मगाम तहसील, बीरवाह तहसील, बडगाम तहसील, चडूरा तहसील, खानसाहिब तहसील, खग तहसील, बीके पोरा तहसील और नरबल तहसील की नौ तहसीलों में विभाजित किया गया है. 2011 की जनगणना के अनुसार बडगाम जिले की अनुमानित जनसंख्या 735,753 है. जिले की 94.78% आबादी कश्मीरी और 3.01% गोजरी बोलती है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में बडगाम सीट से जेकेएन के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.