Mehraj Malik
AAP
Gajay Singh Rana
BJP
Khalid Najib Suharwardy
JKNC
Abdul Majid Wani
DPAZP
Sheikh Riaz Ahmed
INC
Mansoor Ahmed Batt
JKPDP
Nota
NOTA
Bilal Khan
IND
Jawaz Ahmed
IND
Tariq Hussain
IND
Doda विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी Mehraj Malik ने फहराया विजयी परचम
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ AAP कैंडिडेट Mehraj Malik निकले सबसे आगे
BJP उम्मीदवार 15472 वोट पाकर सबसे आगे
Gajay Singh Rana ने Mehraj Malik को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Gajay Singh Rana, Mehraj Malik से 2095 मतों से आगे
Gajay Singh Rana AAP उम्मीदवार Mehraj Malik से आगे
डोडा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एक जिला है. डोडा जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. डोडा उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. इस जिले में 18 तहसीलें हैं- थाथरी, भद्रवाह, डोडा, मोहल्ला, भगवा, अस्सार, भल्ला, गुंडना, मरमत, कहारा, गंडोह (भलेसा), भेला, भारत बागला, चिराला, चिली पिंगल, फगसू और कास्तीगढ़. डोडा सड़क मार्ग से जम्मू और कश्मीर और भारत के अन्य स्थानों से NH 244 द्वारा जुड़ा हुआ है. 2011 की जनगणना के अनुसार, डोडा की अनुमानित जनसंख्या 21,605 थी. इसमें 12,506 पुरुष (58%) और 9,099 महिलाएं (42%) थीं. इस क्षेत्र की साक्षरता दर 85.1% है जिसमें पुरुष 92.1% और महिलाएं 75.2% साक्षर हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के शक्ति राज एम 24,377 वोटों से जीते थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू-कश्मीर में AAP ने पहली बार जीत दर्ज की है. डोडा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की. इस जीत के साथ ही कांग्रेस को भी राज्य में बड़ा राजनीतिक लाभ हुआ है. जम्मू-कश्मीर में आप की इस सफलता से राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावना बनी है और यह भविष्य की राजनीति के नए रास्ते खोल सकती है.
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोल दिया है. पार्टी के 36 वर्षीय उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. 10 साल बाद पहले 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. वहीं इससे पहले ये सीट कांग्रेस के पास थी.