scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024

सी-वोटर के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें जा सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

विधानसभा एग्जिट पोल

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014 एग्जिट पोल

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 (Jammu & Kashmir Assembly Election 2014) में हुए थे. उस वक्त हुए सी वोटर एग्जिट पोल (C Voter Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को 27-33, कांग्रेस ( Indian National Congress) को 4-10, नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu & Kashmir National Conference) को 8-14, पीडीपी (Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party) को 32-38 जबकि अन्य (Others )को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. नतीजों की बात करें तो चुनाव में पीडीपी (PDP) को सबसे ज्यादा 28 सीटें, जबकि बीजेपी (BJP) को 25 सीटें मिली थीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के खाते में 15 जबकि कांग्रेस (Congress) को 12 सीटें मिली थीं.

AGENCYBJPCONGJKNCJ&K PDPOTH
C Voter Exit Poll27-334-108-1432-382-8
Advertisement
Advertisement