Omar Abdullah
JKNC
Bashir Ahmad Mir
JKPDP
Ishfaq Ahmad Sheikh
IND
Qaiser Sultan Ganaie
DPAZP
Farooq Ahmad Bhat
IND
Nota
NOTA
Qazi Mubisher Farooq
JAKAP
Ashiq Ahmad Sheikh
AIP
Javaid Ahmad Wani
IND
Maajid Ashraf Mir
IND
Tariq Ahmad Zargar
RLJP
Zahoor Ahmad Malik
RPI(A)
Sarjan Ahmad Wagay
IND
Abdul Rashid Ganaie
JNKNPP(B)
Saquib Rahman Makhdoomi
IND
Ghulam Qadir Rather
RLD
Ganderbal निर्वाचन क्षेत्र में JKNC को मिली जीत
Omar Abdullah ने Bashir Ahmad Mir को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार 15913 वोट पाकर सबसे आगे
Omar Abdullah, Bashir Ahmad Mir से 5958 मतों से आगे
Omar Abdullah ने Bashir Ahmad Mir को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Omar Abdullah ने Bashir Ahmad Mir पर ली 4565 वोटों की बढ़त
गांदरबल जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. गांदरबल श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. यह दक्षिण में श्रीनगर, उत्तर में बांदीपोरा, उत्तर पूर्व में कारगिल, दक्षिण पूर्व में अनंतनाग जिले और दक्षिण पश्चिम में बारामुल्ला जिले से घिरा है. गांदरबल अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. अमरनाथ जी यात्रा भी गांदरबल जिले से होकर गुजरती है. कश्मीर घाटी के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल सोनमर्ग के पर्यटन स्थल पर वाटर राफ्टिंग टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. मानसबल झील के अलावा, हरमुख पर्वत की तलहटी में गंगाबल झील घाटी में आने वाले विदेशी पर्यटकों के गंतव्यों में से एक है. वैष्णोसर झील और गडसर झील सोनमर्ग के उत्तर में स्थित हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, गांदरबल की जनसंख्या 297446 थी. जिसमें पुरुष जनसंख्या का 53.36% और महिलाएं 46.64% हैं. गंदेरबल की औसत साक्षरता दर 58.04% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 68.85% है, और महिला साक्षरता 45.71% है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में गांदरबल सीट से जेकेएन के इश्फाक अहमद शेख ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें जीतकर भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस तरह उसने 2014 के चुनावों में मिली 25 सीटों की संख्या में सुधार किया है. हालांकि, भगवा पार्टी को सबसे बड़ा झटका नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से उसके केंद्र शासित प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना की नेशनल कॉन्फ्रेंस के हाथों हार से लगा. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें हासिल करके बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया.
गांदरबल, जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यहां से उमर अब्दुल्ला खुद चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा है.
जम्मू और कश्मीर के 26 विधानसभा सीटों के दूसरे चरण के चुनाव बुधवार को होने जा रहे हैं, जिसमें करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन निर्वाचन क्षेत्रों को घाटी और जम्मू संभाग के छह जिलों में विभाजित किया गया है. इस वीडियो में देखें पांच ऐसे कैंडिडेट जिनकी किस्मत कल लोगों के हाथों में है.
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान हो चुके हैं. मतदान प्रतिशत 61.38 प्रतिशत रहा. दूसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होंगे. छह जिलों के लिए 26 सीटों पर मतदान होगा. गांदरबल सीट एनसीपी और पीडीपी के बीच कड़ा मुकालबा होने की उम्मीद है. आज तक संवाददाता मीर फरीद ने गांदरबल में लोगों से चुनाव को लेकर खास बातचीत की है. देखें वीडियो.