Pirzada Farooq Ahmed Shah
JKNC
Ghulam Hassan Mir
JAKAP
Shabir Ahmed Mir
JKPDP
Aadil Nazir Khan
AIP
Nota
NOTA
Amood Gulzar
IND
Umar Farooq Parry
IND
Syed Ameer Suhail
IND
Shabir Ahmad Najar
IND
Hilal Ahmad Malla
SP
Abdul Ahad Aakhoon
RPI (Athawale)
Mohammad Iqbal Shah
RLD
Tejinder Singh
IND
Abid Hussain Malik
BHIMS
Gulmarg में JKNC ने JAKAP को दी शिकस्त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Pirzada Farooq Ahmed Shah निकले सबसे आगे
Pirzada Farooq Ahmed Shah ने Ghulam Hassan Mir को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार 14539 वोट पाकर सबसे आगे
Pirzada Farooq Ahmed Shah, Ghulam Hassan Mir से 1592 मतों से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Pirzada Farooq Ahmed Shah निकले सबसे आगे
गुलमर्ग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. गुलमर्ग बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र में कवर्हामा तहसील, कुंजर तहसील और तंगमर्ग तहसील के कुछ हिस्से शामिल हैं. ये सभी बारामुल्ला जिले में आते हैं. यह जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले में एक शहर, हिल स्टेशन, पर्यटन स्थल, स्कीइंग गंतव्य है. साथ ही यह एक अधिसूचित क्षेत्र समिति है. यह बारामुल्ला से 31 किमी और श्रीनगर से 49 किमी की दूरी पर स्थित है. यह शहर पश्चिमी हिमालय में पीर पंजाल रेंज में है और गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं के भीतर स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार गुलमर्ग की अनुमानित आबादी 1,965 थी. शहर में पुरुषों की आबादी 1,957 थी, जबकि केवल आठ महिलाएं थीं. गुलमर्ग की औसत साक्षरता दर 99.24% थी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी क्रमशः 0.61% और 0.15% थी. गुलमर्ग को एशिया का सातवां सबसे अच्छा स्की गंतव्य माना गया है. शहर श्रीनगर से तंगमर्ग के रास्ते सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. गुलमर्ग तक सड़क अंतिम 12 किलोमीटर में चीड़ और देवदार के जंगलों से गुजरते हुए ऊपर की ओर चढ़ती है. स्कीइंग, टोबोगनिंग, स्नोबोर्डिंग और हेली-स्कीइंग जैसे शीतकालीन खेल माउंट अफरवाट की ढलानों पर होते हैं, जहां गोंडोला लिफ्ट द्वारा पहुंचा जा सकता है. गुलमर्ग में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में 7 मार्च से पहली बार खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन किया गया. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 955 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से जम्मू और कश्मीर खेल परिषद द्वारा आयोजित, खेलों में 7 से 11 मार्च तक उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में विभिन्न खेल शामिल थे. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुलमर्ग सीट से जेकेपीडीपी के मोहम्मद अब्बास वानी ने 22,957 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि जेकेडीपीएन के गुलाम हसन मीर 20,146 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.