Shamim Firdous
JKNC
Ashok Kumar Bhat
BJP
Nazir Ahmad Gilkar
IND
Arif Irshad Laigroo
JKPDP
Nazir Ahmad Sofi
IND
Muzzafar Shah
JKANC
Sanjay Saraf
RLJP
Asif Ahmad Beigh
IND
Nota
NOTA
Ajaz Ahmad Sofi
IND
Mohammad Farooq Khan
SP
Jeelani Hamid Kumar
JAKAP
Ashok Shaib
IND
Nanaji Dembi
SBKP
Fayaz Ahmad Butt
IND
Rubina Akhter
NATLP
Faisal Manzoor
JNKNPP(B)
Habbakadal में JKNC ने BJP को हराया
Shamim Firdous, Ashok Kumar Bhat से 5725 मतों से आगे
Habbakadal सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
Shamim Firdous ने Ashok Kumar Bhat को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Habbakadal सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
हब्बाकदल प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. हब्बाकदल श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह क्षेत्र श्रीनगर में स्थित झेलम नदी के पास है. झेलम नदी पर बना लकड़ी का पुल 1551 में शाह मिरी राजवंश के सुल्तान हबीब शाह ने बनवाया था. यह उन सात मूल पुलों में से एक है जो शहर में लंबे समय से मौजूद हैं. 1893 की भारी बाढ़ के बाद डोगरा शासन के दौरान इसे दोबारा बनाया गया. हालांकि मूल रूप से इसे तोड़ने की योजना थी. 2013 में इसकी मरम्मत शुरू की गई जिसे पूरा होने में दो साल लगे. 2015 में पुल को फिर से जनता के लिए खोल दिया गया. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में हब्बाकदल सीट से जेकेएनसी के शमीम फिरदौस को 4,955 वोटों के साथ जीत मिली. बीजेपी के मोती कौल को 2,596 वोट मिले (दूसरा स्थान) जेकेपीडीपी के जफर मेराज को 992 वोट मिले (तीसरा स्थान) कांग्रेस के रमन मट्टू को 973 वोट मिले थे. (चौथा स्थान)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.