Mian Mehar Ali
JKNC
Syed Jamat Ali Shah
JKPDP
Nota
NOTA
Atta Mohammad Khatana
JAKAP
Mohd Ayoub Chohan
AJKLDP
Abdul Majeed Baniyea
RPI(A)
Gulam Rubani Tadwa
ANSP
Kangan में JKNC ने JKPDP को दी शिकस्त
Kangan सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
Mian Mehar Ali ने Syed Jamat Ali Shah पर ली 425 वोटों की बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Mian Mehar Ali निकले सबसे आगे
Mian Mehar Ali ने Syed Jamat Ali Shah को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Syed Jamat Ali Shah, Mian Mehar Ali से 136 मतों से आगे
कंगन (एसटी) जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में गंदेरबल के पास स्थित एक शहर है. यह गंदेरबल जिले की तहसीलों में से एक है. यह नाला सिंध के पार स्थित है. यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यह सोनमर्ग और नारानाग जैसे विभिन्न पिकनिक स्थल हैं. कंगन जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. कंगन श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. 2001 की जनगणना के अनुसार कंगन की जनसंख्या 94874 थी, पुरुष जनसंख्या का 52% और महिलाएं 48% हैं. कंगन की औसत साक्षरता दर 32.22% है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव कंगन सीट से जेकेएन के मियां अल्ताफ अहमद ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.