Shagun Parihar
BJP
Sajjad Ahmed Kichloo
JKNC
Firdoos Ahmed Tak
JKPDP
Nota
NOTA
Roop Lal
IND
Sumit Kumar
BSP
Ravi Kumar
IND
Anoop Kumar
IND
Kishtwar विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी Shagun Parihar ने फहराया विजयी परचम
Sajjad Ahmed Kichloo, Shagun Parihar से 850 मतों से आगे
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Shagun Parihar JKNC उम्मीदवार Sajjad Ahmed Kichloo से आगे
Shagun Parihar, Sajjad Ahmed Kichloo से 1388 मतों से आगे
Kishtwar सीट पर BJP उम्मीदवार सबसे आगे
किश्तवाड़ जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह जम्मू और कश्मीर का एक जिला है. इस जिले को 2007 में डोडा जिले से अलग करके बनाया गया था. यह क्षेत्र जम्मू संभाग में स्थित है. किश्तवाड़ शहर जम्मू की शीतकालीन राजधानी से 211.5 किमी की दूरी पर स्थित है. इस शहर के बीचों-बीच एक बड़ा मैदान है जिसका नाम चौगान मैदान है. 2013 में यहां एक दंगा भड़क गया था. किश्तवाड़ दंगे में तीन लोगों की जान चली गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे. 2011 की जनगणना के अनुसार किश्तवाड़ की अनुमानित जनसंख्या 14,865 थी. जनसंख्या में 63% पुरुष और 37% महिलाएं हैं. किश्तवाड़ की औसत साक्षरता दर 78% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 82% है, और महिला साक्षरता 42% है. 2014 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में किश्तवाड़ सीट से बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा ने 28,054 वोटं के साथ जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जेकेएनसी के सज्जाद अहमद किचलू को 25,202 वोट मिले जेकेपीडीपी के फिरदौस अहमद टाक को 6,432 वोट मिले कांग्रेस के नेक राम को 782 वोट मिले थे. 2008 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम जेकेएनसी के सज्जाद अहमद किचलू को 19,248 वोट मिले (जीते) बीजेपी के सुनील कुमार को 16,783 वोट मिले जेकेपीडीपी के सैयद असगर अली को 10,403 वोट मिले कांग्रेस के ठाकुर जुगल भंडारी को 1,621 वोट मिले थे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.