Mohd. Yousuf Tarigami
CPM
Sayar Ahmad Reshi
JAMAAT
Mohd Amin Dar
JKPDP
Mohammad Aaqib Dar
JAKAP
Nota
NOTA
Zaman Irshad Parry
IND
Sudarshan Singh
JNKNPP(B)
Abdul Ahad Mir
AASTJK
Sajad Ahmad Dar
IND
Nazir Ahmad Laway
JKPC
Afrooza Banoo
IND
Kulgam विधानसभा सीट पर CPM प्रत्याशी Mohd. Yousuf Tarigami ने फहराया विजयी परचम
Mohd. Yousuf Tarigami JAMAAT उम्मीदवार Sayar Ahmad Reshi से आगे
CPM उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Kulgam सीट पर CPM उम्मीदवार सबसे आगे
Mohd. Yousuf Tarigami JAMAAT उम्मीदवार Sayar Ahmad Reshi से आगे
CPM उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
कुलगाम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एक जिला है. कुलगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. यह अनंतनाग-राजौरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. यह जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राज्य राजधानी श्रीनगर से 67 किमी की दूरी पर स्थित है. शहर को 16 चुनावी वार्डों में विभाजित किया गया है, जिसकी आबादी 23,584 है. यह अपने पड़ोसी जिलों जैसे शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग, रामबन आदि से सड़कों के माध्यम से जुड़ा हुआ है और इसके अलावा यह जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से सड़क द्वारा जुड़ा हुआ है. आध्यात्मिक रुचि के स्थानों के अलावा, जिले में पर्यटन स्थल भी हैं. जिसमें वेशॉ नदी पर अहरबल झरना, अमनू ईदगाह, जो कुलगाम जिले के चरम दक्षिण-पश्चिम में दर्शनीय स्थल है, अहरबल से परे कोंगवटन और गुरवटन, चरनबल और नादिमर्ग हाइलैंड चरागाह, साथ ही कुंड से लादिगासन के क्षेत्र में कुंवारी घास के मैदान शामिल है. जिले में विभिन्न प्रसिद्ध झरनें भी हैं. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुलगाम सीट से सीपीआई(एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.