Mir Mohammad Fayaz
JKPDP
Nasir Aslam Wani
JKNC
Sajad Gani Lone
JKPC
Pirzada Firdous Ahmad
AIP
Nota
NOTA
Sabiha Begum
SP
Gh Nabi Khan Pathan
IND
Bashir Ahmad Malik
BHIMS
Saleema
NCP
Kupwara निर्वाचन क्षेत्र में Mir Mohammad Fayaz ने 9797 वोटों से दर्ज की जीत
Mir Mohammad Fayaz ने Nasir Aslam Wani पर ली 9428 वोटों की बढ़त
Kupwara सीट पर JKPDP उम्मीदवार सबसे आगे
JKPDP उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKPDP कैंडिडेट Mir Mohammad Fayaz निकले सबसे आगे
Kupwara सीट पर JKPDP उम्मीदवार सबसे आगे
कुपवाड़ा जिला जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. कुपवाड़ा बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. नगर परिषद कुपवाड़ा एक शहरी स्थानीय निकाय है जिसके निर्वाचित सदस्य शहर की नगर पालिका का प्रशासन करते हैं. कुपवाड़ा सोपोर-कुपवाड़ा रोड, कुपवाड़ा-त्रेहगाम रोड द्वारा जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य शहरों और गांवों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. एनएच 701 कुपवाड़ा से होकर गुजरता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, कुपवाड़ा की जनसंख्या 21,771 थी, इसमें 15,120 पुरुष (69%) और 6,651 महिलाएं (31%) थीं. कुपवाड़ा में 98% लोगों का प्रमुख धर्म इस्लाम है. अन्य 2% लोग हिंदू और सिख धर्म से हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में कुपवाड़ा सीट से जेपीसी के बशीर अहमद डार एम ने जीत हैसिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में, जिनमें जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ, बारामूला, बांदीपोरा, और कुपवाड़ा शामिल हैं. 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से युवाओं की आशाएं और उम्मीदें क्या हैं? इस बारे में जानने के लिए सुनिए.