Qaysar Jamshaid Lone
JKNC
Dawood Bashir Bhat
AIP
Waqar Ul Haq Khan
JKPDP
Haji Farooq Ahmad Mir
IND
Mudasir Akbar Shah
JKPC
Muneer Ahmad Mir
DPAZP
Nota
NOTA
Nazir Ahmad
IND
Abdul Rehman Wani
JAKAP
Shadab Shaheen
SP
Farooq Ahmad Bhat
BHIMS
Zahid Ahmad Shah
ANSP
Lolab में JKNC ने AIP को दी शिकस्त
Qaysar Jamshaid Lone, Dawood Bashir Bhat से 7708 मतों से आगे
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Qaysar Jamshaid Lone ने Haji Farooq Ahmad Mir पर ली 3709 वोटों की बढ़त
Qaysar Jamshaid Lone, Haji Farooq Ahmad Mir से 3417 मतों से आगे
Qaysar Jamshaid Lone Independent उम्मीदवार Haji Farooq Ahmad Mir से आगे
लोलाब केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. लोलाब घाटी बारामुल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. लोलाब एक हिमालयी घाटी है, जो जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है. लोलाब कुपवाड़ा का उपजिला है. यह नीलम घाटी से घिरा है और पूर्व में बांदीपुर से नागमर्ग घास के मैदान इसे अलग करता है. लोलाब घाटी कई प्राचीन झरनें हैं. यह क्षेत्र देवदार, कैर, बुदुल, चीड़ और देवदार के घने जंगलों से आच्छादित है. सेब, चेरी, आड़ू, खुबानी और अखरोट जैसे फलों के पेड़ के लिए भी ये घाटी फेमस है. घाटी में कई प्राकृतिक स्थल और पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि कलारूस और ग्रीन मीडोज की गुफाएं. लोलाब घाटी के मुख्य गांव में साईवान, सुरिगाम, पुतुशाई, खुमरियाल, सोगम, लालपोरा, दारपोरा, चेरकूट, कलारूस, वावूरा, मैदानपोरा, खुरहामा, वारनो, आफान, ताकीपोरा, चीपोरा, गूज, आदि शामिल है 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में लोलाब सीट से जेकेपीडीपी के अब्दुल हक खान ने जीत हासलि की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.