Javaid Riyaz
JKNC
Imran Raza Ansari
JKPC
Mohd Akbar Rather
IND
Javid Iqbal Ganaie
JKPDP
Nota
NOTA
Mohammad Mustafa Lone
RLD
Syeed Abrar Ahmad Shah
IND
Reyaz Ahmad Sheikh
JAKAP
Nisar Hussain Dar
BHIMS
Bilal Ahmad Wani
IND
Munir Ahmad Khan
JAKNPF
Wasim Gulzar
SP
Abdul Ahad
JNKNPP(B)
Bashir Ahmad Parray
SBKP
Pattan निर्वाचन क्षेत्र में Javaid Riyaz ने 603 वोटों से दर्ज की जीत
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Javaid Riyaz ने Imran Raza Ansari को पछाड़ा, अब सबसे आगे
Javaid Riyaz, Imran Raza Ansari से 7813 मतों से आगे
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKNC कैंडिडेट Javaid Riyaz निकले सबसे आगे
Pattan सीट पर JKNC उम्मीदवार सबसे आगे
पट्टन, जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला जिले में एक शहर. पट्टन जम्मू और कश्मीर के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. पट्टन उत्तर की ओर ब्रेंग ब्लॉक, दक्षिण की ओर कुंजर ब्लॉक, पूर्व की ओर नरबल ब्लॉक, पश्चिम की ओर सिंहपोरा ब्लॉक से घिरा हुआ है. यह स्थान बारामुल्ला, बडगाम और गंदेरबल जिलों की सीमा के पास है. यह क्षेत्र बडगाम जिला और बीरवाह इस स्थान के दक्षिण में हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, पट्टन की जनसंख्या 19,538 थी, जिनमें से 12,580 पुरुष और 6,958 महिलाएं हैं. पट्टन की साक्षरता दर पूर्ववर्ती राज्य औसत 67.16% से 74.28% अधिक है. पट्टन में, पुरुष साक्षरता लगभग 83.92% है जबकि महिला साक्षरता दर 55.91% है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में पट्टन सीट से जेकेपीडीपी के इमरान रजा अंसारी ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.