Waheed Ur Rehman Para
JKPDP
Mohammad Khalil Band
JKNC
Talat Majid Alie
JAMAAT
Fayaz Ahmad Sofi
AAP
Sofi Mohammad Akbar
IND
Nota
NOTA
Mohd Ayoub Mir
IND
Mohd Iqbal Sofi
IND
Javeed Ahmad Chopan
IND
Ishtiyaq Ahmad Sheikh
NCP
Ali Mohmmad Wani
IND
Asif Nabi Dar
IND
Shabir Ahmad Wani
RLJP
Pulwama निर्वाचन क्षेत्र में Waheed Ur Rehman Para ने 8148 वोटों से दर्ज की जीत
Waheed Ur Rehman Para JKNC उम्मीदवार Mohammad Khalil Band से आगे
Waheed Ur Rehman Para, Mohammad Khalil Band से 7364 मतों से आगे
Waheed Ur Rehman Para ने Mohammad Khalil Band पर ली 7268 वोटों की बढ़त
नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ JKPDP कैंडिडेट Waheed Ur Rehman Para निकले सबसे आगे
Waheed Ur Rehman Para ने Mohammad Khalil Band को पछाड़ा, अब सबसे आगे
पुलवामा कश्मीर की जम्मू और कश्मीर विधान सभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. पुलवामा अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. पुलवामा (Pulwama) कश्मीर में स्थित एक जिला है.इसमें मलिकपोरा, दलीपोरा, चट्टापोरा और डांगरपोरा नामक चार बस्तियां शामिल हैं. शुरू में यह तहसील मुख्यालय था. चारों बस्तियां एक साथ मिलकर शहर के आकार में लाने के लिए इसे एक गांव को बनाया गया. यह जिला कश्मीर घाटी के मध्य में स्थित है.जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र पर निर्भर करती है. यह जिला चावल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.चावल उत्पादन के अलावा, पुलवामा जिला दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण केसर उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना ने भारत को झकझोर दिया था. 2011 की जनगणना के अनुसार पुलवामा जिले में 327 जनगणना गांव हैं, जिनमें से 08 निर्जन हैं.गांवों को 8 तहसीलों-पुलवामा, अवंतीपोरा, त्राल, पंपोर, काकापोरा, अरिपाल, राजपोरा और लिटर में बांटा गया है. पांच नगर पार्षद - त्राल, पंपोर, ख्रीव, अवंतीपोरा और पुलवामा है. जिले की कुल जनसंख्या 5.60 लाख है. जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 1090 वर्ग किलोमीटर है. जिले का प्रशासनिक केंद्र पुलवामा में स्थित है, जो श्रीनगर से 31 किलोमीटर दूर है.जिले में 85.65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में और 14.35% शहरी क्षेत्रों में रहती है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में पुलवामा सीट से जेकेपीडीपी के मोहम्मद खलील बैंड ने 11,631 वोटों से जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.