Dr. Narinder Singh Raina
BJP
Raman Bhalla
INC
Gurdev Raj
BSP
Narinder Sharma
JKPDP
Nota
NOTA
Pavneet Kour
JAKAP
Chaudhary Garu Ram
DPAZP
Shashi Kant Khajuria
IND
Harpreet Singh
JD(U)
Harbans Lal
IND
Atul Raina
IND
Ravinder Singh
IND
Sunny Kant Chib
IND
Sulaksh Gupta
IND
Subash Chander
IND
R.S. Pura-Jammu South विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी Dr. Narinder Singh Raina ने फहराया विजयी परचम
INC उम्मीदवार 33323 वोट पाकर सबसे आगे
Raman Bhalla, Dr. Narinder Singh Raina से 1003 मतों से आगे
R.S. Pura-Jammu South सीट पर INC उम्मीदवार सबसे आगे
Raman Bhalla ने Dr. Narinder Singh Raina पर ली 1227 वोटों की बढ़त
INC उम्मीदवार 24547 वोट पाकर सबसे आगे
आर. एस. पुरा का पोरा नाम रणबीर सिंह पुरा है जो जम्मू और कश्मीर विधानसभा के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. आर. एस. पुरा जम्मू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. आर. एस. पुरा जम्मू और कश्मीर के जम्मू जिले में एक नगर पंचायत है. यह जम्मू और कश्मीर का पहला नियोजित शहर था. आर. एस. पुरा विश्व के प्रसिद्ध बासमती चावल के प्रमुख उत्पादकों में से एक है. आर. एस. पुरा का नाम महान डोगरा शासक महाराजा रणबीर सिंह के नाम पर रखा गया है, जो जम्मू और कश्मीर राज्य के संस्थापक महाराजा गुलाब सिंह के उत्तराधिकारी थे. रणबीर सिंह पुरा की मुख्य आर्थिक गतिविधियां कृषि और डेयरी फार्मिंग हैं. चावल (बासमती) और गेहूं यहां की प्रमुख फसलें हैं और सब्जियां भी उगाई जाती हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार आर एस पुरा की जनसंख्या 163,567 थी. जिसमें पुरुषों की आबादी 54% और महिलाओं की आबादी 46% है. आर एस पुरा की औसत साक्षरता दर 70% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 77% है, और महिला साक्षरता 63% है. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में आरएस पुरा सीट से बीजेपी के गगन भगत ने जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.