Javid Ahmad Dar
JKNC
Yawar Ahmad Mir
JAKAP
Muzafar Ahmad Dar
AIP
Abdul Gani Vakil
JKPC
Nazir Ahmad Mir
JAMAAT
Sajad Ahmad Dar
DPAZP
Altaf Hussain Malik
JKPDP
Nota
NOTA
Mohmad Sayeed Peer
IND
Mohd Akbar Bhat
RLD
Ghulam Nabi Parray
IND
Tahir Salmani
SP
Fatima Javid
SBKP
Rafiabad में JKNC ने JAKAP को हराया
Javid Ahmad Dar ने Yawar Ahmad Mir को पछाड़ा, अब सबसे आगे
JKNC उम्मीदवार ने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पर बनाई बढ़त
Javid Ahmad Dar ने Yawar Ahmad Mir पर ली 5917 वोटों की बढ़त
JKNC उम्मीदवार 12292 वोट पाकर सबसे आगे
Javid Ahmad Dar AIP उम्मीदवार Muzafar Ahmad Dar से आगे
रफियाबाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला में एक तहसील है. तहसील का मुख्यालय रोहामा शहर है. रफियाबाद जम्मू और कश्मीर का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह क्षेत्र बारामुल्ला लोकसभा का भी हिस्सा है. यह बारामुल्ला के पश्चिम में, जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी और राज्य की राजधानी श्रीनगर से उत्तर पश्चिम में 70 किमी दूर स्थित है. रफियाबाद डांगीवाचा तहसील, वाटरगाम तहसील, बारामुल्ला तहसील और सोपोर तहसील से घिरा हुआ है. बारामुल्ला, सोपोर, इसके पास के शहर हैं. इस क्षेत्र के लोग मुख्य रूप से कृषि और बागवानी पर निर्भर करते हैं. 2014 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में रफियाबाद सीट से जेकेपीडीपी के यावर अहमद मीर ने 17918 वोटों से जीत हासिल की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा वोटर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था, जिस पर वह भरोसा कर सकें. ऐसे में लोगों ने एनसी को जमकर समर्थन दिया. दरअसल, पीडीपी ने 2014 के चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था, इस वजह से लोगों का भरोसा पीडीपी से कम हुआ.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की स्थिति साफ हो गई है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 49 सीटों पर जीत मिली है. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया था.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 29 विधानसभा सीटें आई हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटें जीतीं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा वोट पाए, और जम्मू क्षेत्र की 29 सीटें जीतीं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की मजबूत वापसी देखी गई, जबकि पीडीपी को निराशा हाथ लगी. अब माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ही होंगे और इसका ऐलान खुद उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किया है.
आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप ने यहां जीत का खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राना को करीब 4500 वोटों से शिकस्त दे दी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सिर्फ 0.13 फीसदी वोट मिला. बता दें कि जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन जेडीयू के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और पार्टी बुरी तरह हार गई. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस चुनाव में कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया. करीब 84397 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
जम्मू और कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को सिर्फ 3 सीटें मिलीं. वहीं जम्मू और कश्मीर पीपल कॉन्फ्रेंस (JPC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) CPI(M) और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट हासिल कर सकी. वहीं, 7 निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कई पार्टियों से ज्यादा वोटर्स ने नोटा पर भरोसा जताया.
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर गिनती पूरी हो गई है. 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं. पीडीपी को महज 3 सीटें मिली हैं. देखें वीडियो.